टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर रातों रात घर घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग के अलावा देवोलीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. अक्सर ही खबरें आती हैं कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है, लेकिन वो कौन है, ये सीक्रेट देवोलीना ने अब तक रिवील नहीं किया है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है कि लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या यही है उनका मि. राइट.
दरअसल देवोलीना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने ऑनस्क्रीन 'देवर' यानी विशाल सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने ऑनस्क्रीन 'देवर' के साथ सड़क पर डांस कर रही हैं.
बता दें कि ‘साथ निभाना साथिया’ में देवोलीना और विशाल एक साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें एक्ट्रेस 'गोपी बहू' और विशाल ने 'देवर जी' के रोल में नज़र आए थे.
वीडियो में दोनों इतने रोमांटिक लग रहे हैं कि फैंस सवाल कर रहे हैं कि कहीं गोपी बहू अपने देवर जी को ही तो डेट नहीं कर रही हैं. आप भी देखें इस वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री:
वैसे ये पहली बार नहीं है जब देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ऑनस्क्रीन 'देवर' यानी विशाल सिंह के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर किया हो. इससे पहले भी वो विशाल सिंह के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर चुकी हैं.
ऐसे में फैंस लगातार उनसे उनकी रोमांटिक लाइफ के बारे में सवाल कर हैं कि क्या ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी देवोलीना के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि देवोलीना रियल लाइफ में सच में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं और उन्हें ऑलरेडी उनका मि. राइट मिल चुका है. बिग बॉस के घर में उन्होंने बताया भी था कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, देवोलीना ने ये बताया है कि उनके मिस्टर राइट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं. फिर भी उनका लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या विशाल सिंह ही देवोलीना के मि. राइट हैं.