Close

सोनम कपूर ने अपने लंदन वाले ऑफिस में करवाया फोटोशूट, खूबसूरत है एक्ट्रेस का नया ऑफिस (Sonam Kapoor Got Her Photoshoot Done In Her London Office, The Actress’s Office Is Luxurious)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने फैशन के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की जब से शादी हुई है, तब से वो किसी न किसी बात को को लेकर लाइम लाइट में बनी ही रहती हैं. भले ही वो फिल्मों में फिलहाल नज़र नहीं आ रही हों, लेकिन सोनम को अच्छे से पता है कि सुर्खियों में कैसे बना रहा जाता है. बिजनेस मैन आनंद आहुजा से शादी के बाद से वो ज्यादातर समय लंदन में ही बिताती हैं. ऐसे में अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सोनम की खूबसूरती के साथ-साथ उनके नए ऑफिस की भी तारीफ हो रही है.

Sonam Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लंदन वाले ऑफिस में अपना फोटोशूट करवाया है. अपनी फोटोज के जरिये एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत ऑफिस की तस्वीरें भी शेयर की है, जो वाकई में बेहद आलिशान और खूबसूरत है. तो चलिये देखते हैं सोनम की वो खूबसूरत तस्वीरें -

ये भी पढ़ें : Video: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने दिखाया अपने घर के अंदर का खूबसूरत नज़ारा, काफी खूबसूरत है इनका आशियाना (Khallas Girl Isha Koppikar Showed The Beautiful View Inside Her House, Her Home Is Very Beautiful)

https://www.instagram.com/p/CTjVPJSHORQ/

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में सोनम अपने सोफे पर खड़ी नज़र आ रही है, जिसपर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर रियक्शन दे रहे हैं. वहीं सोनम के पति आनंद आहुजा भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

ये भी पढ़ें : दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा पहुंची टॉप पर, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी पहुंची इस लिस्ट में (Priyanka Chopra Reached The Top In The List Of Most In Demand Actresses In The World, This Bollywood Actress Also Reached This List)

Sonam Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सोनम की इस तस्वीर पर आनंद ने कमेंट करते हुए लिखा है, "अब जब भी मैं इस काउच पर बैठुंगा मुझे यही तस्वीर याद आएगी." इस कमेंट के साथ आनंद ने हार्ट और स्माइली इमोजी भी बनाई है. आनंद के इस कमेंट पर सोनम ने भी रिप्लाई किया है. सोनम ने लिखा है, "सॉरी मैं तुम्हारे काउच पर खड़ी हुई"

ये भी पढ़ें : मेजर ध्यान चंद की बायोपिक का रास्ता हुआ साफ, जानें कौन निभाएगा हॉकी प्लेयर का किरदार (The Way For Major Dhyan Chand’s Biopic Is Clear, Know Who Will Play The Role Of A Hockey Player)

Sonam Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि सोनम ने अपनी इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि, "मैं पहले नर्वस थी कि मैं ऑफिस और घर किसी के लिए कैसे खोलूं, फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं काबिल हाथों में हूं और मैं इन तस्वीरों को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."

Share this article