- 2 पानी वाले नारियल (कवर निकाल कर कद्दूकस किए हुए),
- 1 कप कंडेंस्ड मिल्क
- 10-12 पिस्ते (कटे हुए)
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 2-3 टेबलस्पून घी
- मिक्सर में कद्दूकस किए हुए नारियल को 5-10 सेकंड चलाकर दरदरा पाउडर बना लें.
- पैन में घी गरम करके नारियल पाउडर को लगातार चलाते हुए 5 मिनट भून लें.
- कंडेंस्ड मिल्क डालकर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक आंच पर रखें.
- इलायची पाउडर मिलाकर गैस बंद दें. चिकनाई लगी थाली में मिश्रण को फैलाएं.
- कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके 2 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- मनचाहे शेप में काटकर सर्व करें.
Link Copied