विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए Amazon Canada से बिना शर्त माफ़ी मांगने को कहा था, जिसके बाद Amazon ने अपनी वेबसाइट से तिरंगे की थीमवाले डोरमैट्स हटा लिए.
ग़ौरतलब है कि बुधवार 11 जनवरी को ट्विटर पर ही एक व्यक्ति के स्क्रीन शॉट पोस्ट करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था कि Amazon की वेबसाइट पर भारतीय झंडे की थीमवाले डोरमैट्स बिक रहे हैं.
इस पर सुषमा स्वराज ने ऐतराज़ जताते हुए फ़ौरन काफ़ी कड़े शब्दों में Amazon को चेतावनी दी.
सुषमा के ट्वीट्स आप यहां पढ़ सकते हैं, जहां उन्होंने कनाडा में इंडियन हाई कमिशन को भी इस मामले पर एक्शन लेने को कहा था.
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/819177814037512193 https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/819192573134680064 https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/819192941130326016- गीता शर्मा
Link Copied