Close

थ्रोबैक: वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल का टाइटल जीत चुके सिद्धार्थ शुक्ला की ये अनदेखी और बचपन की तस्वीरें कर देंगी आंखें नम! (The World’s Best Model: See Sidharth Shukla’s Throwback & Rare Pictures)

गुरूवार 2 सितंबर को ऐसी दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत होगी, भला किसने सोचा था. 40 की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह गए. ये खबर जितनी दुखद है इस पर विश्वास करना भी उतना ही कठिन है. सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री के हॉटेस्ट एक्टर थे और उनकी फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग भी बहुत ज़्यादा है. बिग बॉस 13 जीतने के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में और इज़ाफा हुआ है. उनकी हर पोस्ट और हर तस्वीर वायरल हो जाती है. यहां हम सिड की ऐसी ही चुनिंदा तस्वीरें देखेंगे जो उनकी मॉडलिंग के दिनों की है और तब सिड काफ़ी युवा भी थे. इन तस्वीरों में उनको पहचान पाना भी काफ़ी मुश्किल है.

Sidharth Shukla

दरअसल सिद्धार्थ ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसने काफ़ी सुर्खियाँ बटोर थीं, और वो तस्वीर थी 15 साल पुरानी, जब वो 2005 में वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल बने थे. यह प्रतियोगिता टर्की में हुई थी और सिद्धार्थ यह नामी टाइटल जीतनेवाले पहले भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई भी बने थे. उस वक़्त वो 25 साल के थे और 40 कंटेसटेंट्स को पीछे छोड़ उन्होंने यह टाइटल अपने नाम किया था

Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla

जब सिद्धार्थ को यह टाइटल जीते 14 साल हुए थे तो उन्होंने इसका वीडीयो शेयर किया था और अब उनके फैंस उनकी पिक्चर शेयर करके उन लम्हों की याद ताज़ा कर रहे थे.

आप भी देखें उनकी ये रेयर, अनदेखी थ्रोबैक पिक्चर्स.

Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla

सिड के बचपन की रेयर तस्वीर…

Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
Sidharth Shukla

Photo Courtesy: Instagram/Social Media (All Photos)

यह भी पढ़ें: अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला! जानें उनके एक्टिंग करियर की अब तक की जर्नी… (Good Bye Sidharth Shukla… Gone Too Soon)

Share this article