नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. नेहा जल्द ही अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं और इस वक्त वो अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत फेज को फिर से जी रही हैं.
इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए उनके पति अंगद बेदी ने बीते कल उनके लिए सरप्राइज़ बेबी शॉवर पार्टी रखी. इस खास बात ये थी कि इस बेबी शॉवर पार्टी की पूरी तैयारियां अंगद ने सीक्रेटली की और और नेहा के खास दोस्तों को इनवाइट भी किया, क्योंकि वो नेहा को सरप्राइज़ देना चाहते थे.
इस बेबी शावर की कुछ तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं. अपने बेबी शॉवर के दिन नेहा काफी सिंपल और प्यारी लगीं. इस पार्टी में नेहा पर्पल ड्रेस में नज़र आईं. इन फोटोज में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो आसानी से देखा जा सकता है.
इस दौरान उनकी बेटी मेहर मस्ती के मूड में और हाथ में बलून्स लिए मस्ती करती नजर आई.
इन फोटोज़ को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है- मुझे नहीं पता था कि आज का दिन ऐसे बीतेगा… सबसे प्यारी "सरप्राइज" बेबी शॉवर प्रेग्नेंट लेडी…. उन सभी लोगों को थैंक यू, जिन्होंने इसे खास बनाया. आई लव यू ऑल.
नेहा के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स भी एक्ट्रेस की इस खुशी में शामिल हुए और सभी ने नेहा के इस दिन को और भी खास बना दिया. नेहा के बेबी शॉवर में एक्ट्रेस सोहा अली खान भी शामिल हुई थीं. नेहा ने केक काट कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया.
अंगद से मिले इस सरप्राइज खुशी के लिए नेहा अंगद बेदी पर प्यार लुटाती हुईं भी नजर आईं. पति के साथ फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, आपको सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार चाहिए.
नेहा ने कुछ और फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पैरेंट्स और अंगद बेदी के साथ नजर आ रही हैं.
बता दें कि नेहा और अंगद ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी कि वे दोबारा मां बनने वाली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी नजर आ रही थी. इस प्यारी सी फैमिली फोटो के साथ उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी. नेहा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने प्रेगनेंसी से जुड़े अनुभव, फोटोज़ और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.