Close

नेहा धूपिया की बेबी शॉवर की INSIDE फोटोज़ आईं सामने, पति अंगद बेदी ने दिया खास ‘सरप्राइज’ पार्टी (Neha Dhupia Shares INSIDE Baby Shower Photos, Husband Angad Bedi Throws A Surprise Party For Her)

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. नेहा जल्द ही अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं और इस वक्त वो अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत फेज को फिर से जी रही हैं.

Neha Dhupia

इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए उनके पति अंगद बेदी ने बीते कल उनके लिए सरप्राइज़ बेबी शॉवर पार्टी रखी. इस खास बात ये थी कि इस बेबी शॉवर पार्टी की पूरी तैयारियां अंगद ने सीक्रेटली की और और नेहा के खास दोस्तों को इनवाइट भी किया, क्योंकि वो नेहा को सरप्राइज़ देना चाहते थे.

Neha Dhupia
Neha Dhupia

इस बेबी शावर की कुछ तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं. अपने बेबी शॉवर के दिन नेहा काफी सिंपल और प्यारी लगीं. इस पार्टी में नेहा पर्पल ड्रेस में नज़र आईं. इन फोटोज में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो आसानी से देखा जा सकता है.

Neha Dhupia

इस दौरान उनकी बेटी मेहर मस्ती के मूड में और हाथ में बलून्स लिए मस्ती करती नजर आई.

Neha Dhupia

इन फोटोज़ को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है- मुझे नहीं पता था कि आज का दिन ऐसे बीतेगा… सबसे प्यारी "सरप्राइज" बेबी शॉवर प्रेग्नेंट लेडी…. उन सभी लोगों को थैंक यू, जिन्होंने इसे खास बनाया. आई लव यू ऑल.

Neha Dhupia

नेहा के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स भी एक्ट्रेस की इस खुशी में शामिल हुए और सभी ने नेहा के इस दिन को और भी खास बना दिया. नेहा के बेबी शॉवर में एक्ट्रेस सोहा अली खान भी शामिल हुई थीं. नेहा ने केक काट कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया.

Neha Dhupia

अंगद से मिले इस सरप्राइज खुशी के लिए नेहा अंगद बेदी पर प्यार लुटाती हुईं भी नजर आईं. पति के साथ फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, आपको सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार चाहिए.

Neha Dhupia

नेहा ने कुछ और फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पैरेंट्स और अंगद बेदी के साथ नजर आ रही हैं.

Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia

बता दें कि नेहा और अंगद ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी कि वे दोबारा मां बनने वाली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी नजर आ रही थी. इस प्यारी सी फैमिली फोटो के साथ उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी. नेहा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने प्रेगनेंसी से जुड़े अनुभव, फोटोज़ और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Neha Dhupia

Share this article