Close

फैमिली संग मालदीव्स रवाना हुई सनी लियोन, खूबसूरत बीच से ब्लू बिकिनी में एक्ट्रेस ने शेयर कीं हॉट फोटोज और वीडियो (Sunny Leone Shares Blue Bikini Photos And Video From Maldives Vacation)

बॉलीवुड की मोस्ट हॉटेस्ट और बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मालदीव्स वेकेशन की कुछ बोल्ड और हॉट फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. ये तस्वीरें एक्सोटिक बीच की है. इन तस्वीरों में सनी एक्वा ब्लू कलर की बिकिनी अलग-अलग पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं. सनी की ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

इन दिनों सनी लियोन अपने हसबैंड डेनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिता रही हैं. छुट्टियां बिताते हुए एक्ट्रेस मालदीव्स से अपनी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को रिफ्रेश कर रही हैं. हाल ही में कुछ घंटे पहले सनी ने इंस्टाग्राम पर समंदर किनारे मस्ती करते हुए आसमानी कलर की बिकिनी पहने हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

अपने बोल्ड लुक से फैंस को क्रेज़ी करने वाली सनी लियोन की ब्लू बिकिनी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. उनका यह बिंदास और बोल्ड लुक उनके फैंस का दिल चुरा रहा है. एक्ट्रेस के प्रशंसक दिल खोलकर उनके बोल्ड लुक को प्रशंसा कर रहे हैं और उनके कमेंट सेक्शन में हार्ट वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

और भी पढ़ें: #See First Photo: अपारशक्ति खुराना ने दिखाई नन्ही लाड़ो की पहली झलक, तस्वीर में बेटी अर्ज़ोई का हाथ थामें दिखाई दिया कपल (Aparshakti Khurana Shares First Glimpse Of His Daughter Arzoie)

बोल्ड अवतार वाली तस्वीरों के साथ ही सनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. आसमानी बिकिनी पहने हुए इस वीडियो में काफी खुश लग रही हैं. फैंस इस वीडियो में सनी को शैम्पेन की बॉटल खोलते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि अपनी लाइफ की खुशियों को सेलेब्रेट कर रही हों. वीडियो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा, "स्वर्ग में आपका स्वागत है. यहाँ पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की अनुमति नहीं है, सिर्फ मेरे सिवाय! पार्टी करने और लाइफ को सेलेब्रेट करने का समय है.''

Sunny Leone

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सनी ने हाल ही में कई  भाषाओँ में बनी फिल्म 'शेरो' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म को श्रीजीत विजयन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Sunny Leone

साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर बनी यह फिल्म मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ होगी.

Sunny Leone

इसके अलावा सनी लियोन बॉलीवुड में क्रिकेटर-एक्टर श्रीसंत की डेब्यू फिल्म में मेजर रोल निभाएंगी. इस फिल्म का टाइटल है 'पत्ता'. इस फिल्म की स्क्रिप्ट और उसका डायरेक्शन दोनों ही आर राधाकृष्णन कर रहे हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: पति निक जोनस संग रेड एंड ब्लैक बिकिनी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने शेयर कीं बोल्ड फोटोज, तो परिणीति चोपड़ा ने पूछा, ‘यहां क्या हो रहा है?’ (Desi Girl Priyanka Chopra Shares Bold Photos In Red And Black Bikini With Husband Nick Jonas, Parineeti Chopra Asks, ‘What Is Going On Here?’)

Share this article