निया शर्मा जब भी कुछ करती हैं या तो वो बहुत बोल्ड होता है या कुछ तूफ़ानी, अब निया ने खुद ऐलान किया है कि चलो कुछ तूफ़ानी करते हैं और खबरें आ रही हैं कि वो इस विवादित रीऐलिटी शो बिग बॉस में 1 सितंबर को शामिल होने का रही हैं. यहां तक कि निया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये ऐलान किया है कि एक सितंबर को वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने जा रही हैं.
उनके दोस्त उनको बधाई भी देने लगे हैं और निया उनकी शुभकामनाओं को खुले दिल से स्वीकार रही हैं. माना जा रहा है कि निया बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री मारेंगी. हालाँकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि निया वाक़ई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में जा रही हैं या कि वो एक गेस्ट के तौर पर घर में जानेवाली हैं…
लेकिन लोग काफ़ी उत्साहित हैं कि इस खबर से, क्योंकि निया काफ़ी बोल्ड और एक्सप्रेसिव हैं और उनके आने से शो की रौनक़ ही नहीं बल्कि मिर्च-नास्कार भी कई गुना बढ़ जाएगा, ऐसा में देखते हैं कि निया का बिग बॉस का सफ़र कितना लम्बा और दिलचस्प रहता है.
हालाँकि कुछ खबरें यही कह रही हैं कि निया अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारेंगी और वो पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगी, क्योंकि बिग बॉस के लिए उनको पहले भी अप्रोच किया जा चुका है पर उनकी हां-ना होती रही, अब वो मान गई हैं और उन्होंने जो तस्वीरें भी शेयर की हैं वो होटेल के कमरे की हैं जिससे लग रहा है वो लम्बी पारी खेलने ही शो के जा रही हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)