बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह की वाइफ शालिनी सिंह ने सिंगर पर जो डोमेस्टिक वॉइलेंस का केस दर्ज किया है, बीते दिन उस केस की सुनवाई के दौरान शालिनी जज के सामने ही टूट गईं और फूट फूट कर रोने लगीं. ये नज़ारा दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में नज़र आया.
अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है
जैसा कि सभी जानते हैं हनी सिंह की पत्नी शालिनी सिंह तलवार ने बीते दिनों सिंगर पर घरेलू हिंसा के साथ ही और भी कई आरोप लगाए थे. दोनों का यह केस अब अदालत में है और कल इसी मामले पर सुनवाई हो रही थी. इस मामले में गवाही देते हुए शालिनी तलवार कोर्ट में ही टूट गईं और रोने लगीं. शालिनी ने जज के सामने कहा, 'अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. मैंने ज़िंदगी के 10 साल उसे दिए. मैं अपना सब कुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही. पर अब उसने मुझे छोड़ दिया.'
जज ने शालिनी की मानसिक हालत पर जताई चिंता
शालिनी की ये मानसिक हालत देखकर मामले की सुनवाई कर रहीं मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने चिंता जताई और शालिनी से पूछा कि अब वो अदालत से क्या चाहती हैं? उनकी शादी किस स्थिति में है? और क्या दोनों के बीच प्यार खत्म हो गया?' मजिस्ट्रेट ने शालिनी से ये भी कहा कि अगर मामला सुलझ जाता है तो ज्यादा बेहतर होगा.
कोर्ट ने हनी सिंह को लगाई फटकार
इस सुनवाई में हनी सिंह फिर से गायब ही रहे. कोर्ट ने अदालत के समक्ष पेश न होने और आय से संबंधित हलफनामा दायर न करने को लेकर हनी सिंह को जमकर फटकार लगाई और कहा, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. यह चौंकाने वाली बात है कि इस मामले को इतने हल्के में लिया जा रहा है.'
आपको बता दें कि मामले की सुनवाई में हनी सिंह के न पहुंचने के संबंध में उनके वकील ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है. उन्हें बुखार है, इसलिए वो नहीं आ पाए.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि शालिनी ने हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है और मुआवजे के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही दिल्ली में घर के लिए हर महीने पांच लाख रुपए दिलाने की गुहार लगाई है. शालिनी ने हनी सिंह के अलावा उनकी फैमिली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. शालिनी ने हनी सिंह पर एक से ज्यादा लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध रखने की भी बात कही है. हालांकि हनी सिंह ने पत्नी के सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.