बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना के घर नन्ही परी की किलकारियां गूंजी है. उनकी पत्नी आकृति आहूजा खुराना ने आज (शुक्रवार) बेबी गर्ल को जन्म दिया है. पिता बनने और बेटी के जन्म की खुशखबरी एक्टर ने फैन्स के साथ शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने पिता बनने की जानकारी दी है. कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम 'अर्जोई ए खुराना' रखा है. अपारशक्ति खुराना ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- आकृति और अपारशक्ति प्यार से अर्जोई ए खुराना का स्वागत करते हैं, जिसका जन्म 27 अगस्त 2021 को हुआ है.
इस खुशखबरी को शेयर करने के बाद अपारशक्ति को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलने लगी. उनकी इंस्टा पोस्ट पर भूमि पेडनेकर, सान्या मल्होत्रा, मृणाल ठाकुर, दर्शन कुमार, सोनम बाजवा, साबिक सलीम, सुनील ग्रोवर, रिद्धिमा पंडित, नुसरत भरुचा जैसे सेलेब्स ने बधाई दी है. अपारशक्ति के इस पोस्ट को उनके भाई आयुष्मान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. घर में नन्हे मेहमान के आने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने बेबी गर्ल का फैमिली में ग्रैंड वेलकम किया है. यह भी पढ़ें: अपारशक्ति खुराना ने पत्नी के साथ करवाया मैटरनिटी शूट, शेयर की बेहद प्यारी सी तस्वीर (Aparshakti Khurana’s dreamy maternity shoot with wife, share adorable photo with fans)
कुछ दिन पहले एक्टर ने अपनी पत्नी की गोद भराई का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी पूरी फैमिली एक साथ नज़र आई थी. गोद भराई की इस रस्म में आकृति को आशीर्वाद देने के लिए पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था. बेबी शॉवर फंक्शन के वीडियो के साथ इससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिनमें अपारशक्ति खुराना के साथ आकृति ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के लिए पोज़ किया था.
अपने बच्चे के जन्म से पहले हाल ही में अपारशक्ति अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करके पत्नी के साथ रहने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. वो जल्द ही फिल्म 'हेलमेट' में नज़र आएंगे, जो कि एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें अपारशक्ति लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन भी नज़र आएंगी. फिल्म में एक सोशल मैसेज भी छुपा हुआ है. इसके रिलीज़ को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड हैं. यह भी पढ़ें: फनी अंदाज़ में शेयर की अपारशक्ति खुराना-आकृति ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़, एक्टर ने कहा, ‘लॉकडाउन में…’ (Aparshakti Khurana-Aakriti Announces Pregnancy With Funny Post)
हालांकि उन्होंने अपने करियर की की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी और पहली बार वो कैमरे के सामने 'एमटीवी रोडीज़' में आए थे. इसके बाद साल 2016 में अपारशक्ति ने फिल्म 'दंगल' से अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्त्री', 'लुका-छुपी', 'पति-पत्नी और वो', 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इन फिल्मों में अपारशक्ति सपोर्टिंग किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीत चुके हैं और पहली बार वो फिल्म 'हेलमेट' में लीड रोल में नज़र आएंगे.