Close

इंडो-पाक जंग पर आधारित फिल्म ‘द ग़ाज़ी अटैक’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ (‘The Ghazi attack’ trailer out)

जंग शहीद होकर नहीं, बल्कि दुश्मन को शहीद करके जीती जाती है... ऐसे ही कई और दमदार डायलॉग्स के साथ रिलीज़ हुआ है फिल्म द ग़ाज़ी अटैक का ट्रेलर.the ghazi attack करण जौहर की ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच समुद्र में हुए उस जंग पर आधारित है, जिसके बारे में ज़्यादा लोग जानते नहीं हैं. राना डग्गुबाती जहां फिल्म में नौसेना अधिकारी के रोल में हैं, तो वहीं तापसी पन्नू शरणार्थी के रोल में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी अहम् रोल में हैं.  https://twitter.com/DharmaMovies/status/819054921534337024 द ग़ाज़ी अटैक को हिंदी और तेलुगु में बनाया गया है, जिसे डायरेक्ट किया है तेलुगु डायरेक्टर संकल्प ने. इसे भारत की अंडरवाटर वॉर पर बनी पहली फिल्म माना जा रहा है, जो 17 फरवरी को रिलीज़ होगी.

Share this article