अनीता हसनंदानी इस वक़्त फ़ैमिली संग छुट्टियाँ एंजॉय कर रही हैं, वो भी मालदीव में. अनीता और रोहित के बेटे आरव का ये पहला अब्रॉड ट्रिप है और बेटे आरव के बाद अनीता ने एक्टिंग से भी ब्रेक ले लिया है ताकि वो बच्चे को पूरा टाइम दे सकें.
मालदीव में अनीता दिखीं बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में और अब उन्होंने बेटे आरव संग प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं. खुद अनीता भी काफ़ी हॉट लग रही हैं.
हाल ही में आरव छः महीने के हुए हैं और अब वो अपने मॉम-डैड के साथ वेकेशन पर हैं. अनीता ने आरव के साथ बेहद प्यारी पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें कभी आरव उनके साथ खेलते नज़र आ रहे हैं तो कभी उनकी बाहों में सोते दिख रहे हैं. आरव अपने पापा संग भी खूब मस्ती कर रहे हैं और इस बीच अनीता ने अपनी सेल्फ़ीज़ भी शेयर कीं जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज़ नज़र आ रहा है. आप भी देखें ये प्यारी तस्वीर जो मालदीव के कोको पाम की हैं.
अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ कुछ बेहद रोमांटिक पिक्चर्स भी शेयर की हैं जिससे साफ़ पता चलता है कि कपल पूरे हॉलिडे मूड में है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)