Close

रिया चक्रवर्ती ने शेयर की नई तस्वीर, तो लोग लगे पूछने- सुशांत सिंह राजपूत की फेसबुक प्रोफाइल फोटो किसने बदली? (Rhea Chakraborty Shares New Picture On Instagram, Fans Ask Her- How Sushant’s Facebook DP Got Changed)

रिया चक्रवर्ती को देखते ही लोग उनसे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल करने लगते हैं. पिछले साल जब सुशांत की आकस्मिक मौत की खबर आई तो सभी स्तब्ध रह गए थे. इस मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती इसमें फंसती दिखीं.

मामले ने हत्या की साज़िश से हटकर ड्रग्स की ओर रुख़ कर किया और रिया को जेल भी जाना पड़ा लेकिन ईडी की पूछताछ और सीबीआई जांच के बाद भी अब रिया बाहर हैं. इसी बीच रिया ने सोशल मीडिया से नाता लगभग तोड़ लिया था क्योंकि लोग उनको काफ़ी भलाबुरा सुनाते थे. पर अब रिया धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव भी.

Rhea Chakraborty

रिया की अपकमिंग फिल्म चेहरे भी रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगी.

रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है जो शूटिंग के बीच ही क्लिक की गई है. इस तस्वीर पर काफ़ी कमेंट्स रिया को मिल रहे हैं. कोई उनको आगे बढ़ने और मुस्कुराते रहने के लिए कह रहा है तो कोई उनके साहस की तारीफ़ भी कर रहा है. फैंस उनको डॉल और खूबसूरत कह रहे हैं तो एक ने कहा कितनी ऑसम है ये.

Rhea Chakraborty

लेकिन कुछ लोग अब भी रिया से नाराज़ हैं और उनमें से एक ने तो रिया से ये सवाल भी कर डाला कि सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक की डीपी किसने बदली?

यह भी पढ़ें: ‘कैटरीना से तुलना कर मुझे फैटरीना कहा जाता था…’ बॉडी शेमिंग पर ज़रीन खान का दर्द! (‘I Was Called Fatrina’ Zareen Khan On Body Shaming)

Rhea Chakraborty

बता दें कि सुशांत के फेसबुक की प्रोफाइल पिक अचानक बदल दी गई जिससे फैंस चौंक गए और इमोशनल भी हो गए. किसी ने कहा कि ऐसा लगा जैसे सुशांत वापस आ गए और उन्होंने खुद ये पिक बदली है तो कुछ ने कहा कि प्लीज़ उनके प्रोफ़ाइल से ऐसे छेड़छाड़ न करें, इससे हम आहत हो रहे हैं. हम उनकी उन्हीं यादों के साथ रहना चाहते हैं और इस तरह पिक्चर बदलना काफ़ी डिस्टर्बिंग है!

Sushant Singh

अब लोग रिया से भी पूछ रहे हैं कि सुशांत के फेसबुक की पिक कौन बदल रहा है, शायद लोगों को लग रहा है कि रिया को सुशांत के फेसबुक का एक्सेस होगा जिससे वो तो कहीं ऐसा नहीं कर रही.

https://www.instagram.com/p/CS1YSiXqdUl/?utm_medium=copy_link

कुछ लोग रिया को भला बुरा कहने से अब भी बाज़ नहीं आ रहे और उनको कह रहे हैं कि तुमको शर्म आनी चाहिए. जो बंदा रिया की तारीफ़ कर रहा है लोग उसको भी सुना रहे हैं कि तू भी डिप्रेशन में जाकर मरना चाहता है जो रिया से प्यार जता रहा है!

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty

ख़ैर लोग तो इमोशन्स में ये सब कहते ही हैं बिना ये सोचे कि सामने वाले पर इसका क्या असर होगा, पर रिया वाक़ई इस तस्वीर में काफ़ी फ़्रेश लग रही हैं!

Rhea Chakraborty

इससे पहले भी रिया ने एक पिक्चर शेयर की थी जिसके कैप्शन में लिखा था ठहराव! इस पर भी लोगों ने रिया को काफ़ी भला बुरा कहा था…

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: एविक्ट हो चुकी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का ख़ुलासा, घर में ऑन कैमरा हो चुका है सेक्स… वायरल हुआ वीडियो! (Bigg Boss OTT: Eliminated Contestant Urfi Javed Says, ‘Ghar Mein Sex Ho Chuka hai On Camera’)

Share this article