सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहकर गए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. लेकिन अब तक न सुशांत के फैंस उन्हें भुला पाए हैं और न उनकी फैमिली, जो आज भी हर दिन हर पल सुशांत को याद करते रहते हैं. आज जबकि पूरे देश में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, तो ऐसे मौके पर सुशांत की बहन श्वेता अपने दिवंगत भाई को बहुत मिस कर रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन के मौके पर भाई की याद में एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, साथ ही अपने भाई के लिए इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
श्वेता सिंह कीर्ति भाई जो फोटो शेयर की है, वो उनके बचपन की फ़ोटो है, जिसमें सुशांत अपनी बहन के हाथों में हाथ डाले खड़े हैं. इसमें श्वेता बेहद खुश नजर आ रही हैं, जबकि सुशांत कैमरे की ओर देख रहे हैं. इस फ़ोटो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ‘लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे. गुड़िया गुलशन.'
श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं और अपने फेवरेट दिवंगत एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि श्वेता ही सुशांत के सबसे ज्यादा करीब थीं. सुशांत भी बहन श्वेता को मां का दर्जा दिया करते थे. भाई के निधन के बाद से ही श्वेता पूरी तरह से टूट गई हैं और उनकी याद में अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐक्टर की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती नजर रहती हैं. पिछले साल भी उन्होंने राखी के दिन कुछ थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था और अपने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था, जो खूब वायरल भी हुआ था. श्वेता ने लिखा था, 'हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी…जान हम आपको बहुत प्यार करते हैं और करते रहेंगे. आप थे, आप हैं और आप हमेशा हमारी शान रहेंगे'.