14 अगस्त को बहन रिया कपूर की शादी के बाद एक बार फिर अब कपूर परिवार में जश्न का माहौल है. सेलिब्रेशन के लिए पूरा कपूर ख़ानदान एक साथ नज़र आया और ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल बीते दिनों सोनम कपूर की प्रेगनेंसी की खबरें काफ़ी वायरल हुई थीं और लोग उनके लूज़ कपड़े देख ये अटकलें लगाने लगे थे कि सोनम ज़रूर प्रेगनेंट हैं. इसी बीच कपूर परिवार में गोदभराई की रस्म की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा, पर ये गोदभराई सोनम की नहीं, उनकी भाभी अंतरा मोतीवाला की हुई है. वो जल्द ही मां बनने जा रही हैं.
रिया कपूर-करण बूलानी की शादी के चार दिन सोनम कपूर के भाई मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला की गोदभराई की रस्म परिवार में धूमधाम से मनाई गई जिसमें सभी लोग शामिल हुए. शनाया कपूर से लेकर ख़ुशी और जाह्नवी कपूर तक ट्रेडिशनल लुक में नज़र आए.
मोहित मारवाह-अंतरा की शादी साल 2018 में दुबई में हुई थी और यही वो शादी है जिसको अटेंड करने श्रीदेवी भी गई थीं और वहां उनकी आकस्मिक मौत हो गई थी. अंतरा सोनम के कज़िन मोहित की पत्नी हैं और गोदभराई की तस्वीरों में वो काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कपूर सिस्टर्स भी काफ़ी खुश और खूबसूरत लग रही थीं.
संजय कपूर की बेटी शनाया ने भी और सोनम कपूर ने भी सेलिब्रेशन की ये पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें अर्जुन कपूर और अंशुला से लेकर सभी फ़ैमिली मेम्बर्स साथ दिखे, शनाया, ख़ुशी, जाह्नवी, रिया, सोनम!
सोनम ने कैप्शन में लिखा है- खानदान फॉर द अंतरा की गोद भराई. हम आपको प्यार करते हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)