'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य आज यानी 16 अगस्त को अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. ठीक एक महीने पहले आज ही के दिन दिशा और राहुल शादी के पवित्र बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे. नवविवाहित दंपत्ति राहुल और दिशा भी अपने फैन्स को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपनी शादी के एक महीने पूरे होने पर दिशा ने राहुल वैद्य के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है और उन्हें एक खास चीज़ के लिए थैंक यू कहा है.
हाल ही में दिशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल वैद्य उनके लिए 'तेरा होने लगा हूं' गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दिशा ने एक प्रशंसा नोट भी पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर कर दिशा ने कैप्शन लिखा है- (पति की प्रशंसा पोस्ट) आप होने के लिए धन्यवाद! मैं आपको पूरे दिल से प्यार करती हूं…@rahulvaidyarkv. पत्नी के इस पोस्ट को देखकर राहुल खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाए और कमेंट कर पत्नी दिशा के लिए लिखा- लव यू. यह भी पढ़ें: एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ का प्रोमो किया लॉन्च, राम और प्रिया के रूप में दिखे नकुल मेहता और दिशा परमार (Ekta Kapoor launches the promo of ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’, Introduced Nakuul Mehta and Disha Parmar as Ram and Priya)
बाद में दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी राहुल के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की. दिशा के पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए दोनों को शादी के एक महीने पूरे होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. देखते ही देखते 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की एक्ट्रेस दिशा परमार की यह पोस्ट वायरल हो गई और फैन्स जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं.
राहुल और दिशा आज (16 अगस्त) अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी मना रहे हैं. ऐसे में इस खास लम्हे को और खास बनाने के लिए कपल डिनर डेट पर गया था. सिंगर ने बीती रात यानी 15 अगस्त को अपने डिनर डेट की एक तस्वीर शेयर की और लिखा वाइफ के साथ डिनर…
इससे पहले राहुल ने बड़े अच्छे लगते हैं गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिशा को उनके अपकमिंग शो के लिए बधाई दी. दिशा को शुभकामनाएं देते हुए राहुल ने लिखा- दिशा परमार आपको आपके नए शो के लिए शुभकामनाएं और मुझे यकीन है कि आप इसे अपने अभिनय के ज़रिए सहजता से कर लेंगी. आपकी शूटिंग का पहला दिन और उसके बाद के सभी दिन आपके लिए बहुत ही सुखदायी यात्रा के समान हो. यह भी पढ़ें: न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)
दिशा परमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो नकुल मेहता के साथ बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीज़न में नज़र आएंगी. हाल ही में एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के कलाकारों का खुलासा करते हुए शो के पहले प्रोमो को लॉन्च किया था. शो के पहले प्रोमो को लॉन्च करते हुए एकता कपूर ने नए राम और प्रिया के रूप में नकुल मेहता और दिशा परमार को पेश किया. वहीं राहुल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में राहुल 'खतरों के खिलाड़ी 11' में दिखाई दे रहे हैं और कुछ म्यूज़िक प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं.