बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस के दिलों में जिस कदर राज करते हैं उससे तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन कई बार स्टार्स अपने फैंस का दिल तोड़ भी जाते हैं, जिससे उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. फैंस अपने चहेते स्टार्स की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. ऐसे में अगर उनके सामने एकाएक से उनका फेवरेट स्टार आ जाए तो, वो कई बार वो इमोशनल भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ. एयरपोर्ट से बाहर आने पर उनकी एक फीमल जबरा फैन से उनका सामना हो गया.
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही फीमेल फैन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को अपने सामने देखती है, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता है. खुशी से उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. जिसे श्रद्धा ने काफी प्यार से संभाला. उसके साथ सेल्फी ली और उसे शांत भी किया. श्रद्धा का ये वीडियो हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. हर कोई एक्ट्रेस के अच्छाई की तारीफ कर रहा है. आप भी देखिये ये वीडियो - ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने की निक जोनस पर किस की बरसात, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल (Priyanka Chopra Kisses Nick Jonas, The Video Is Going Viral)
श्रद्धा का एयरपोर्ट लुक भी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने ब्लैक कलर का ट्राउजर और ब्लैक टी-शर्ट पहना है, जिसपर हिंदी में कपूर लिखा हुआ है. अब ये तो सभी जानते हैं कि श्रद्धा का सरनेम कपूर है. एक्ट्रेस ने मुंह पर मास्क और आंखों पर काले कलर का चश्मा लगाया हुआ है. श्रद्धा पूरी तरह से कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं. ये भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला ने मिनी स्कर्ट में ढाया कहर, गॉर्जियस लुक पर फिदा हुए फैंस (Urvashi Rautela Wreaks Havoc In Mini Skirt, Fans Stunned By Gorgeous Look)
वैसे आमतौर पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब कोई स्टार अपने फैंस के साथ इतने प्यार से मिले. ज्यादातर सेलेब्स फैंस को दूर से हाए, हैल्लो करके चलते बनते हैं. या कई बार ज्यादा से ज्यादा फैंस के साथ सेल्फी ले लेते हैं. लेकिन श्रद्धा ने जितने प्यार से अपनी उस फीमेल फैन को समझाया, उसे वक्त दिया वो वाकई काबिले तारीफ है. ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने कुछ मिनटों में दिखाया 26 साल का सुहाना सफर, करीना कपूर खान ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई (Sara Ali Khan Showed A Pleasant Journey Of 26 Years In A Few Minutes, Kareena Kapoor Khan Wished Her Birthday In A Special Way)
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो इन दिनों लव रंजन की फिल्म में पूरी तरह से बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनके अपोजिट लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले वो फिल्म 'साहो', 'स्त्री' और 'छिछोरे' में नज़र आ चुकी हैं.