सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय आजकल मालदीव्स में हैं. एक्ट्रेस अपने फ्रेंड्स के साथ बीचों के देश मालदीव्स में वेकेशन बिता रही हैं. टीवी दिवा वहां से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें के जरिए फैंस को अपने वेकेशन की अपडेट्स दे रही हैं और अपने चाहनेवालों के लिए मेजर बीच फैशन गोल्स दे रही हैं. हाल ही में नागिन गर्ल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कुछ लेटेस्ट हॉट बिकिनी फोटोज़ शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं.
नागिन फेम मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने मालदीव्स वेकेशन की लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में बीच रेडी आउटफिट नज़र आ रही है. ग्रे-ब्लू बिकिनी में अपने सेक्सी कर्व्स फ्लॉन्ट करती हुई मौनी रॉय सुपर हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं.
नागिन फेम मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने मालदीव्स वेकेशन की लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में बीच रेडी आउटफिट नज़र आ रही है. ग्रेइश-ब्लू बिकिनी टॉप और उससे मैच करती हुई प्रिंटेड सारोंग में मौनी रॉय सुपर हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं. अपने सेक्सी कर्व्स और वेल टोंड एब्स फ्लॉन्ट करती हुई मौनी रॉय इन तस्वीरों में गॉर्जियस और हॉट नज़र आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने जैक हिल्टॉन के गाने को कोट करते हुए अपने मूड को डिसक्राइब किया है. सेक्सी कर्व्स वाली इन फोटोज़ को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन लिखा, "फुट लूज़ एंड फैंसी फ्री"
मालदीव्स से मौनी रॉय ने और भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. स्विमवियर वाली इन तस्वीरों में मौनी पेट के बल लेटते हुए अलग-अलग पोज़ देते हुए दिखाई दे रही है.
मौनी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "जस्ट ए हैप्पी आइलैंड गर्ल आरएन," एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में आपमें लुक को कम्पलीट करने के लिए मिनिमल मेकअप किया. हेयर स्टाइल ने नाम पर सेंटर-पार्टेड फिशटेल बनाई है.
मौनी रॉय की ये गॉर्जियस और सुपर हॉट बिकिनी लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. इनके अलावा मोनी रॉय ने हाल्टेर नेक बिकिनी वाली और भी तस्वीरें साझा की हैं. आइए एक नज़र उन्हें भी देखते हैं-
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम