रश्मि देसाई एक ऐसा नाम है जिससे हर कोई प्यार करता है. उनकी क्यूटनेस से लेकर बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के चलते उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है! रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी बीच में काफ़ी चर्चा में थीं, हर बार प्यार में उनका दिल टूटना जैसे उनकी क़िस्मत बन गया. लेकिन रश्मि काफ़ी स्ट्रॉन्ग हैं और खुद को जल्द ही सम्भाल लेती हैं. रश्मि वेब सीरीज़ तंदूर को लेकर भी काफ़ी खबरों में बनी हुई थीं, लेकिन फ़िलहाल सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है उनका ये लेटेस्ट फोटो शूट, जो है बेहद हॉट और स्टनिंग!
रश्मि ने शॉर्ट ब्लैक शिमरी ड्रेस में ये फोटो शूट कराया है. इसमें उनकी ज़ुल्फ़ें पानी में भीगी हुई लग रही हैं और उनके बदन पर भी पानी की बूंदें चमक रही हैं, जैसे वो बारिश में भीगी हों.
रश्मि ने काफ़ी बोल्ड और हॉट पोज़ दिए हैं और उनका आई व लिप मेकअप भी काफ़ी बोल्ड है!
रश्मि ने ग्लिटरी आई मेकअप किया है जो पूर्पल या ब्लूइश लग रहा है और हॉट रेड-ऑरेंजिश लिप कलर अप्लाई किया है! कुल मिलाकर रश्मि काफ़ी स्टनिंग लग रही हैं इस बोल्ड अवतार में.
रश्मि की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि वो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. वो बोल्ड शूट कम ही कराती हैं लेकिन जब भी कराती हैं कमाल लगती हैं.
इसी तरह वो ट्रेडिशनल अवतार में भी बेहद हसीन लगती हैं और लोग उनको उस लुक नमें भी बहुत पसंद करते हैं!
रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनका हर फोटो शूट तेज़ी से वायरल हो जाता है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)