Close

द कपिल शर्मा शो: चंदन प्रभाकर ने सेट से शेयर की अपनी नई दुकान की तस्वीर, राजीव ठाकुर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कही ये बात (The Kapil Sharma Show: Chandan Prabhakar Shares a Picture of His New Shop From The Set, Rajeev Thakur Comments in Funny Way)

दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाला हिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अपने नए सीज़न के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए सीज़न के माहौल को रंगीन बनाने के लिए आकर्षक सजावट के साथ बिल्कुल नया सेट मिला है. 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न को देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 21 अगस्त से टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है. इस बीच चंदू का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर को भी एक नई दुकान मिल गई है. इससे पहले शो में चंदन ढाबा चलाते हुए दिखाई दे रहे थे.

The Kapil Sharma Show

'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न के सेट से चंदन प्रभाकर ने अपनी नई दुकान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर राजीव ठाकुर ने मज़ाकिया अंदाज़ में चुटकी ली है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो के सेट से अपनी दुकान की तस्वीर को शेयर करते हुए चंदन प्रभाकर ने कैप्शन लिखा है- 'इस सीज़न की पहली तस्वीर…' जिस पर उनके दोस्त और कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट किया है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का यह सुपरस्टार होगा ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न का पहला गेस्ट, इस दिन से होगा टेलीकास्ट (This Bollywood Superstar Will be The First Guest of ‘The Kapil Sharma Show’ New Season, Know The Telecast Date)

Chandan Prabhakar

इससे पहले वाले सीज़न में चंदन प्रभाकर ढाबा चलाते थे, लेकिन नए सीज़न में उनके पास एक नई दुकान होगी. एक बदलाव के साथ दुकान में सामान रखने के लिए राजीव ने मज़ाक में चंदन को ट्रोल किया. उन्होंने चंदन की खिंचाई करते हुए कमेंट किया- 'शुक्र है… तेरी दुकान में भी माल आया…'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में टीम ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, नोरा फतेही और शरद केलकर के साथ अपने पहले एपिसोड की शूटिंग की है. कास्ट और क्रू ने एपिसोड के लिए लगातार 12 घंटे तक शूटिंग की. इस दौरान सेट पर उन्होंने जमकर मस्ती की. अभिनेता अजय देवगन ने भी कलाकारों को धन्यवाद दिया.

'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न का प्रीमियर अगस्त में होगा और उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी एक एपिसोड की शूटिंग की है. कपिल ने बॉलीवुड एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की. पोस्ट के कैप्शन से पता चलता है कि अक्षय अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले कपिल का आशीर्वाद ले रहे थे. हालांकि अभिनेता ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि वह घुटनों में कपिल के दिमाग की तलाश कर रहे थे. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का टीवी के इन सितारों की कमाई पर पड़ा बुरा असर, फीस में हुई भारी कटौती (These Famous TV Stars Faces Huge Pay Cut Due to Lockdown)

गौरतलब है कि 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा के अलावा कॉमेडियन सुदेश लहरी शो में नज़र आने वाले हैं. ये सभी कॉमेडियन दर्शकों को हंसी की एक बेहद ज़रूरी डोज़ देने के लिए वापसी कर रहे हैं.

Share this article