श्वेता तिवारी आज भी अपने हुस्न के जलवों से सबको घायल कर रही हैं. जो भी उनको देखता है वो यही सोचता है कि उम्र को कैसे मात दे रही हैं श्वेता. कौन कहेगा उनकी जवान बेटी हैं. अपनी बेटी पलक के साथ वो जब भी नज़र आती हैं हर कोई कहता है ये मां-बेटी कम और बहनें ज़्यादा लगती हैं.
लेकिन अब पलक भी अपनी मां की तरह ही हो चुकी हैं बेहद हसीन और ग्लैमरस और उनको लेटेस्ट तस्वीरें देख उन पर से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप. पलक जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं और वो फ़िल्म रोज़ी में नज़र आनेवाली हैं. इसका टीज़र भी रिलीज़ हो चुका है.
इसी बीच पलक की ग्लैमरस तस्वीरें देख हर कोई पलक झपकाना भूल जाता है, वो अपनी मां श्वेता से भी हसीन लगने लगी हैं. आप भी देखें उनको हसीन तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)