इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुडापेस्ट में हैं और अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के अपने व्यस्त समय में कुछ वक्त अपने एक्ट्रेस अपनी बहन रंगोली और भांजे पृथ्वी के साथ बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमने के लिए निकल पड़ी. कंगना रनौत बहन और भांजे पृथ्वी के साथ बुडापेस्ट के एक कैफे में शानदार क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दी. कैफे में बहन टाइम स्पेंड करने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
क्वीन एक्ट्रेस कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कुछ नई तस्वीरों को शामिल किया है, इन तस्वीरों में कंगना अपनी फैमिली के साथ फन टाइम बिताते हुए नज़र आ रही हैं. अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट गई हैं.
बुडापेस्ट कैफे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा, 'मां रंगोली अलर्ट ज़ोन में बैठी हैं, क्योंकि बीटा पृथ्वी आइसक्रीम खा रहा है.' इन तस्वीरों में कंगना बेडपेस्ट के एक कैफे में बहन रंगोली और भांजे पृथ्वी के साथ डेजर्ट खाती हुई दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस की बहन रंगोली ने भी सोशल मीडिया पर एक अन्य तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कंगना अपने फोन के जरिए स्क्रॉल करते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रंगोली ने कैप्शन लिखा, 'माय गॉर्जियस व्यू' बाद में कुछ हार्ट वाले इमोजीस बनाए हैं.
फैमिली के साथ टाइम स्पेंड की तस्वीरों में ब्लू ड्रेस और हैट पहने हुए देखी जा सकती हैं. अपने इस लुक को कम्पलीट करने एक्ट्रेस ने बड़े सनग्लास कैरी किए हैं. कंगना के साथ में उनकी बहन रंगोली और भांजा पृथ्वी भी दिखाई दे रहे हैं.
कंगना रनौत का प्यारा भांजा पृथ्वी डोनॉट्स डोनट्स को एंजॉय करते हुए दिख रहा है
डायरेक्टर रजनीश राज़ी घई के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'धाकड़' स्पाई थ्रिलर है, इन फिल्म में कंगना एक अफसर की भूमिका निभा रही हैं, जिसका नाम एजेंट अग्नि है.
जहां अभिनेता बुडापेस्ट में शूटिंग पूरी कर रहे हैं, वहीं फिल्म का पहला हिस्सा पहले मध्य प्रदेश में शूट किया गया था. अब फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग बुडापेस्ट में चल रही है.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम