कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी रिलेशन की खबरों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन दोनों जब भी साथ स्पॉट होते हैं, उनकी एक झलक देखने के लिए फैन्स बेताब हो जाते हैं. और अब इस रूमर्ड लव बर्ड्स ने एक साथ बेहद रोमांटिक फोटोशूट भी कराया है, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' को लेकर काफी चर्चा में हैं. दोनों ही फिलहाल इस फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं. कई इवेंट्स पर कियारा और सिद्धार्थ साथ नजर आ रहे हैं और ये कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस बीच सिद्धार्थ और कियारा की कुछ लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जो कि उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रही हैं.
इन फोटोज़ में दोनों साथ में एकदम परफेक्ट लग रहे हैं- मेड फ़ॉर ईच अदर. फोटोज़ में सिद्धार्थ और कियारा के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने ये फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. खासकर कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फोटो शेयर कर दिल की इमोजी भी शेयर की है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
तस्वीरों में दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं. जिस पर फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. कटरीना कैफ ने सिद्धार्थ की पोस्ट पर ‘क्यूटीज़' कमेंट किया है.
इन फोटोज़ में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लू सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी ने ब्लैक ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहन रखा है. इस इंडो वेस्टर्न लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इसके अलावा दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ कियारा को अपनी गोद में उठा लेते हैं और दोनों एक दूसरे के आंखों में डूबे नज़र आते हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री सभी का दिल जीत रही है और फैंस को कियारा और सिद्धार्थ का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म 'शेरशाह' की बात करें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म कारगिल में शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. फ़िल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के किरदार में और कियारा उनकी मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 12 अगस्त को रिलीज होगी.