रोनित रॉय एक्टिंग से परे सेलेब्स के लिए ऐस सिक्योरिटी एंजेंसी भी चलाते हैं और उनके क्लाइंट बड़े-बड़े स्टार्स थे, लेकिन पिछले साल कोरोना संकट के दौर में उनके बिज़नेस पर भी संकट के बादल छा गए और उनके कई बड़े क्लाइंट छूट गए.
रोनित की ये एजेंसी सेलिब्रिटीज़ को सुरक्षा और बॉडीगार्ड्स उपलब्ध कराती है और इसी पर रोनित ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपना दर्द साझा किया. रोनित ने बताया कि उनके हालात काफ़ी ख़राब हो चले थे जिसके चलते उन्होंने एजेंसी बंद करने का फ़ैसला किया लेकिन अपने स्टाफ़ को वो सैलरी देते रहे क्योंकि उनकी रोज़ी-रोटी वो कैसे छीन लेते, मैंने इस बारे में अपनी पत्नी नीलम से बात की तो पता चला बहुत कुछ चल रहा है, क्योंकि किसी वर्कर की पत्नी प्रेग्नेंट है, तो किसी की मां बीमार है तो मैंने उनको रोस्टर पर रखने का फ़ैसला लिया, लेकिन अब मेरे सेलिब्रिटी क्लाइंट ही चले गए थे जबकि उनके पास पैसों की कमी नहीं थी. लेकिन ऐसे समय में भी मेरा साथ अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने नहीं छोड़ा इसलिए मैं उनका आभारी हूं.
रोनित ने आगे जानकारी दी कि अब जब दोबारा मैंने अपना काम शुरू किया तो 110 कर्मचारियों में से 40 ने आने से मना कर दिया, उनका कहना है कि वो अपना घर छोड़ अब वापस नहीं आना चाहते जबकि मैंने उस बुरे दौर में भी उनको सैलरी दी, उनका साथ दिया पर बावजूद इसके उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया. अब जब वापस काम शुरू हो गया है तो मैंने फ़ैसला लिया है कि मेरे पास रोस्टर पर कोई नहीं है, हमने सैलरी के लिए कुछ अलग प्लान तैयार किया है.
जब रोनित से यह ये सवाल किया गया कि लॉक डाउन ख़त्म होने पर सब कुछ खुलने के बाद क्या वो अपने पुराने क्लाइंट्स के साथ काम करना चाहेंगे, तो रोनित ने साफ़ तौर पर कहा कि मेरे उन क्लाइंट के पास पैसों की कमी नहीं हो सकती है, उनमें से कुछ ने मेरे पास वापस आने का फैसला भी किया, पर अब मैंने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)