Close

दिलचस्प वीडियो: सारा अली खान ने फैंस को करवाया भारत दर्शन, वहीं वैष्णोदेवी में एक शख़्स ने सारा से कहा- पाप किए होंगे, तो अंदर नहीं जा पाएंगी, देखें सारा का रिएक्शन (Viral Video: Man At Vaishno Devi Tells Sara Ali Khan She Can’t Enter If She Has Committed Sin, Watch Her Reaction)

सारा अली खान ने एक बेहद दिलचस्पी वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एंड फैंस को भारत दर्शन कराए. सारा जिन-जिन जगहों पर घूमीं वहां की झलक उन्होंने इस वीडियो में क़ैद की है. गोवा से लेकर इंडिया गेट और बिहार से लेकर वैष्णोदेवी तक के दर्शन सारा ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में कराए.

सारा जयपुर में मेकअप करती दिखीं और शुद्ध हिंदी बोलकर उन्होंने बड़े ही रोचक और मनोरंजक तरीक़े से अपनी बात कही. सारा ने ब्लो ड्राई का भी अनुवाद कर दिया और कहा कि फूंक सूख जारी है और गर्म हवा ज़ुल्फ़ों पर लगाई जा रही है… फिर सारा चेहरे की सूजन कम करने के लिए बर्फ़ रगड़ती भी दिखीं. सारा बिहार में घास उठाती हुई भी नज़र आई…

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

वीडियो की शुरुआत में वो इंडिया गेट पर दिखती हैं और उसको भारतीय दरवाज़ा बताती हैं. उसके बाद वो बिहार में घास उठाती नज़र आती हैं. फिर जयपुर में मेकअप करती दिखीं और उसके बाद सारा वैष्णो देवी में एक शख़्स जो घोड़े की देखभाल करता हुआ दिखाई देता है, वो सारा को बताता है कि अगर उसने पाप किया है तो वह मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगी. उस पर सारा उससे पूछती हैं कि तो अगर मैंने पाप किया है तो मैं दर्शन नहीं कर पाऊंगी? मैं अंदर जा ही नहीं पाऊंगी? अगली क्लिप में सारा को घोड़े की पीठ से उतरते हुए दिखाया गया है, जैसे कि उनके दोस्त वीडियो बना राहे हैं. वो भागने की कोशिश करते हुए मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/tv/CSMXDBJjtYt/?utm_medium=copy_link

इससे पहले भी सारा ने ऐसा ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी नाक करने की बात करती नज़र आई. वो वीडीयो भी तेज़ी से वायरल हुआ था.

Sara Ali Khan

इस वीडीयो में सारा ने कैप्शन भी काफ़ी दिलचस्प डाला- नमस्‍ते दर्शकों. दिल्‍ली के इंडिया गेट से, बिहार के खेत तक. सारा के इस वीडीयो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस इसे काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

Photo/Video Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)

Share this article