Close

53 के हुए वर्सटाइल ऐक्टर इरफान खान, जानें किस फिल्म से इरफान का रोल काट दिया गया था (Happy Birthday To Irfan Khan)

irfan_300616-101029 (1)बॉलीवुड के पान सिंह तोमर यानी इरफान खान (Irfan Khan) हो गए हैं 50 साल के. थिएटर से टेलिविज़न और बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तक करने वाले इरफान को ऑलराउंडर ऐक्टर माना जाता है. किसी भी रोल को बड़े ही सहजता से कर जाते हैं इरफान. वे जब कोई किरदार निभाते हैं, तो ऐसा लगता है कि जैसे ये रोल उन्हीं के लिए बना है. मेरी सहेली की ओर से पद्मश्री इरफान खान को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. आइए, आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
  • इरफान को बचपन से ही ऐक्टिंग का शौक़ था. 7 जनवरी 1967 को जयपुर में जन्में इरफान के पिता टायर का बिज़नेस करते थे. फिल्मों में आने से पहले उनका नाम साहबज़ादे इरफान अली खान था.
  • इरफान ने ऐक्टिंग की शिक्षा ली है. एमए की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली.
  •  इरफान ने चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, बनेगी अपनी बात जैसे सीरियल्स में काम किया है.
  • हॉलीवुड के अभिनेता टॉम हैंक्स ने इरफान की तारीफ़ करते हुए कहा कि इरफान की तो आंखें भी एक्टिंग करती हैं.
  • उन्होंने अपने 28 साल के करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है, जिनमें एक डॉक्टर की मौत, साढ़े सात फेरे, मकबूल, हासिल, लाइफ इन ए मेट्रो, पान सिंह तोमर, स्लमडॉग मिलियनेयर, नेमसेक, तलवार, लंचबॉक्स, गुंडे, हैदर, पीकू, जज़्बा जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
  • इरफान की हॉलीवुड की फिल्मों की बात की जाए, तो जुरासिक वर्ल्ड और स्पाइडर मैन जैसी फिल्मों ने उन्हें हॉलीवुड में भी पहचान दिलाई.
  • फिल्म पान सिंह तोमर के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  • लाइफ ऑफ पाई और पान सिंह तोमर उनके करियर की बेस्ट फिल्में मानी जाती हैं.
  • फिल्म सलाम बॉम्बे में इरफान को मीरा नायर ने एक कैमियो रोल दिया, लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले उनका रोल काट दिया गया था.
  • इरफान के दो बेटे हैं अयान और बाबिल. इनकी पत्नी सुतपा सिकंदर भी एनएसडी ग्रैजुएट हैं.

Share this article