- इरफान को बचपन से ही ऐक्टिंग का शौक़ था. 7 जनवरी 1967 को जयपुर में जन्में इरफान के पिता टायर का बिज़नेस करते थे. फिल्मों में आने से पहले उनका नाम साहबज़ादे इरफान अली खान था.
- इरफान ने ऐक्टिंग की शिक्षा ली है. एमए की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली.
- इरफान ने चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, बनेगी अपनी बात जैसे सीरियल्स में काम किया है.
- हॉलीवुड के अभिनेता टॉम हैंक्स ने इरफान की तारीफ़ करते हुए कहा कि इरफान की तो आंखें भी एक्टिंग करती हैं.
- उन्होंने अपने 28 साल के करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है, जिनमें एक डॉक्टर की मौत, साढ़े सात फेरे, मकबूल, हासिल, लाइफ इन ए मेट्रो, पान सिंह तोमर, स्लमडॉग मिलियनेयर, नेमसेक, तलवार, लंचबॉक्स, गुंडे, हैदर, पीकू, जज़्बा जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
- इरफान की हॉलीवुड की फिल्मों की बात की जाए, तो जुरासिक वर्ल्ड और स्पाइडर मैन जैसी फिल्मों ने उन्हें हॉलीवुड में भी पहचान दिलाई.
- फिल्म पान सिंह तोमर के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
- लाइफ ऑफ पाई और पान सिंह तोमर उनके करियर की बेस्ट फिल्में मानी जाती हैं.
- फिल्म सलाम बॉम्बे में इरफान को मीरा नायर ने एक कैमियो रोल दिया, लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले उनका रोल काट दिया गया था.
- इरफान के दो बेटे हैं अयान और बाबिल. इनकी पत्नी सुतपा सिकंदर भी एनएसडी ग्रैजुएट हैं.
Link Copied