Close

Fresh! ‘रंगून’ का क्लासी ट्रेलर रिलीज़ (‘Rangoon’ trailer out!)

rangoon रंगून फिल्म का बोल्ड और क्लासी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. कंगना रणावत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर काफ़ी दमदार है. एक्शन और रोमांस से भरपूर ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. दूसरे विश्व युद्ध यानी साल 1944 का दौर इसमें बख़ूबी नज़र आ रहा है. तीनों ही स्टार्स उस दौर के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं. विशाल भारद्वाज की इस पीरियड फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग्स भी काफ़ी इंट्रेस्टिंग हैं. फिल्म में तूफ़ान की बेटी बनी कंगना रणावत का 40 के दशक की स्टंटवुमेन का लुक देखकर आप दंग रह जाएंगे. रंगून के इस ट्रेलर ने फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ा दी है. आप भी देखें ये वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=B-tC0wcIu24

- प्रियंका सिंह

Share this article