बॉलीवुड की मोस्ट फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा को ख़ास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए ऐसे कही अपने दिल की बात…
सोनम कपूर के पति बिजनेसमैन आनंद आहूजा आज यानी 30 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पति के जन्मदिन के खास मौके पर सोनम ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, साथ ही एक इमोशनल मैसेज लिखकर अपने दिल की बात भी कही है. सोनम कपूर की शेयर की हुई इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. तस्वीर में सोनम ने आनंद को कसकर पकड़ा हुआ है और उनके चेहरे पर क्यूट स्माइल नज़र आ रही है.
सोनम कपूर ने पति के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे जीवन की रोशनी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं… आप मेरे लिए ब्रह्मांड का दिया हुआ बेशक़ीमती तोहफ़ा हैं, सबसे अच्छा पार्टनर, लवर और दोस्त! लव यू माय बेबी! आपका दिन, साल और पूरी ज़िंदगी बेस्ट हो. आप मेरे हर दिन को लाजवाब बनाते हैं.' सोनम कपूर के इस ख़ास मैसेज से साफ़ पता चलता है कि उनकी अपने पति से कितनी मज़बूत और प्यारी बॉन्डिंग है. आप भी देखिए सोनम की शेयर की हुई ये ख़ास तस्वीर.
सोनम कपूर की तरह ही आनंद आहूजा ने भी अपने बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आनंद आहूजा की बचपन से लेकर अब तक की प्यारी यादें जुडी हैं. आप भी देखिए आनंद आहूजा की ये अनसीन पिक्चर्स.
सोनम कपूर अक्सर पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि इससे पहले भी सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा को लिप-लॉक करते हुए नए साल का शानदार स्वागत किया था. सोनम ने इस रोमांटिक तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर किया था. सोनम ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, '2021 मैं अपने जीवन में आपके प्यार को लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्मिक विकास और कई चीज़ों से भरा रहने वाला है. मैं सिर्फ अपने जीवन के सबसे अच्छे समय का इंतज़ार कर रही हूं. हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीवन को पूरी तरह से जीएंगे और हम बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे.' सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ लिप-लॉक किस वाली जो रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी, उसे फैन्स ने काफी पसंद किया था.
आपको सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तस्वीरें कैसी लगीं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.