बहुत कम समय में बॉलीवुड में नाम और शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही के डांस का हर कोई कायल है. नोरा फतेही अपने लाजवाब डांस मूव्स और अपनी बेमिसाल खूबसूरती की बदौलत लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. उनके लिए दीवानगी का आलम तो यह है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने को हरदम बेताब रहते हैं. हाल ही में नोरा की बंगाली स्टाइल में साड़ी पहने हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं और अब नोरा फतेही इस वीकेंड 'डांस दीवाने 3' में बतौर गेस्ट जज नज़र आने वाली हैं. अपकमिंग एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर जावेद अख्तर के कुछ मज़ेदार पलों के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा. वहीं नोरा फतेही और भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया के लिए शानदार डांस करती दिखाई देंगी और उनकी क्यूट हरकतों को देख दर्शक मदहोश होते नज़र आएंगे.
जी हां, 'डांस दीवाने 3' में नोरा फतेही स्टेज पर कंटेस्टेंट्स के साथ डांस तो करेंगी ही, लेकिन वो शो की होस्ट भारती सिंह के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया के लिए एक एपिक डांस से हर किसी को अपना कायल भी बनाती नज़र आएंगी. पिछले हफ्ते गणेश आचार्य के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचाने के बाद नोरा इस बार भारती के साथ थिरकती दिखाई देंगी. कंटेस्टेंट 'पिया तू अब तो आजा' गाने पर डांस करके लोगों का दिल जीतते नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनकर बरपाया कहर, उनकी खूबसूरत अदा पर फिदा हुए फैन्स (Nora Fatehi Looks Stunning Wearing Bengali Style Saree, Fans Get Crazy on Her Beautiful Look)
'डांस दीवाने 3' के अपकमिंग एपिसोड़ का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गेस्ट जज बनकर पहुंची नोरा हर्ष लिंबाचिया से पूछती हैं कि क्या उनके जीवन में कोई वैंप है तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास प्यार है, लेकिन कोई वैंप नहीं है. जब नोरा हर्ष से पूछती हैं कि वो उनसे प्यार करते हैं या भारती सिंह से तो हर्ष नोरा का नाम लेते हैं. ऐसे में होस्ट भारती सिंह नोरा को एक डांस प्रतियोगिता के लिए चुनौती देती हैं. नोरा उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए 'ये मेरा दिल प्यार का दीवाना' गाने पर हर्ष के साथ डांस करती हैं, लेकिन भारती भी डांस करते हुए दोनों को अलग करने की कोशिश करती दिखती हैं. डांस फ्लोर पर तीनों की क्यूट हरकतों को देखकर दर्शक मदहोश होते दिखाई दे रहे हैं.
इस हफ्ते नोरा फतेही 'डांस दीवाने 3' में बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनकर अपने ट्रेडिशनल अवतार से सबको अपना दीवाना बनाती नज़र आएंगी. नोरा ट्रेडिशनल अवतार में बला की खूबसूरत लग रही हैं और उनके चेहरे से लोगों की नज़र नहीं हट पा रही है. डांस रियलिटी शो के इस प्रोमो में एक्ट्रेस गाला टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं और वो एक कंटेस्टेंट के साथ 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं.
बता दें कि शो का प्रोमो सामने आने से पहले नोरा की बंगाली स्टाइल में खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. बांग्ला स्टाइल में साड़ी पहनी हुई नोरा को मुंबई में स्पॉट किया गया और उनके इस अंदाज़ को देखते ही हर कोई उनकी इस अदा का कायल हो गया. नोरा की वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस को क्रीम कलर की बांग्ला साड़ी में देखा गया. ट्रेडिशनल अवतार में नोरा का लुक जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया. उनके इस लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया और उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ भी की. यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)
गौरतलब है कि 'डांस दीवाने 3' में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेंश येलांडे जज की भूंमिका निभा रहे हैं, जबकि राघव जुयाल, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस डांस रियलिटी शो के होस्ट हैं. हालांकि माधुरी दीक्षित किसी कारण पिछले हफ्ते से शो से गायब हैं, जिनकी कमी नोरा फतेही अपनी मौजूदगी से पूरी करती दिख रही हैं.