बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ही नहीं, टीवी जगत के अनगिनत स्टार्स भी अपने डांसिंग, सिंगिंग, वर्कआउट और दूसरी स्किल एक्टिविटीज़ के वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. इसी के चलते पॉप्युलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस करीना कपूर के पॉप्युलर सॉन्ग पर क्लासिक डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर अपना स्टनिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ब्लॉकबस्टर फिल्म "जब वी मेट" के पॉप्युलर सॉन्ग 'आओगे जब तुम...' पर क्लासिक डांस किया है. इस गाने को सिंगर रशीद खान ने गया है.

असल में यह गाना फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया है. एक्ट्रेस के इस लेटेस्ट क्लासिक डांस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि सौम्या टंडन को डांस से कितना प्यार है.
सौम्या टंडन ने परफॉर्म किया करीना कपूर के गाने पर क्लासिक डांस
पिछले दिनों फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल करने के विवाद में फंसी सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. उसमें वे वाइट अनारकली पहना हुआ है. इस अनारकली ड्रेस में सौम्या टंडन बेहद खूबसूरत लग रही है. 'आओगे जब तुम...' गाने पर पर्फेक्टली परफॉर्म करते हुए उनके एक्सप्रेशन और अदाएं फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.

इस क्लासिक डांस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सौम्या ने कैप्शन लिखा है, "मुंबई के खूबसूरत मौसम के लिए मेरे पसंदीदा गीतों में से एक. ये बादल ये हवा ये कजरारे नयन और मेरा दिल. कोरियोग्राफ @देवेश्मीरचंदानी #मॉनसून #मॉनसून सॉन्ग #रील्सवीडियो #रील्सइंडिया
सौम्या टंडन ने वैक्सीन लगवाने के लिए संदिग्ध तरीक़ों का इस्तेमाल करने से किया इंकार

पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन का नाम उस समय विवादों में आया था. जब कई रिपोर्ट्स ने यह दावा किया था कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में Covid-19 वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने नकली आईडी का यूज़ किया है. यह फेक आईडी इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुआ था. इंटरनेट पर फेक आईडी वायरल होने के बाद ठाणे म्युनिसिपल कारपोरेशन ने इस मैटर की जांच की और जांच के आदेश दिए. हालांकि एक्ट्रेस ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया और उन्होंने यह क्लियर किया है कि उन्होंने ठाणे में Covid-19 वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं ली, लेकिन मुंबई में अपने घर के पास स्थित वैक्सीनेशन सेंटर से Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट डोज़ लिया है.

एक्ट्रेस ने लिखा की, " कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा है कि मैंने ठाणे में फ्रंटलाइन वर्कर को दी गई ए फैसिलिटी से फेक आईडी बनवाकर Covid-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ ली है. यह बिलकुल सच नहीं है. मैंने Covid-19 वैक्सीन की सभी उचित प्रक्रियाओं को फॉलो करते हुए अपने घर के समीप स्थित टीकाकरण केंद्र में Covid-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ ली है. कृपया असत्यापित रिपोर्टों और दावों विशवास न करें.

बता दें कि सौम्या टंडन ने टीवी शो "भाबी जी घर पर है" में अनीता भाबी का किरदार अदा किया था. उन्हें इस किरदार से अपार प्रसिद्धि प्राप्त की. बाद में उनकी जगह नेहा पेंडसे को शो में रिप्लस कर दिया गया. सौम्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में " ऐसा देश है मेरा" से की थी. 2007 में फिल्म जब वी मेट में सौम्य ने करीना कपूर की बहन का रोल अदा किया था.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढ़ें: Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी शक के दायरे में, पुलिस ने अब कहा, शिल्पा को क्लीन चिट नहीं (Raj Kundra Pornography Case: Shilpa Shetty hasn’t been given clean chit yet, says Mumbai Police)