Close

10 फ्यूज़न वेयर टिप्स आपको बनाएंगे फैशनेबल (10 Contemporary Indian Fusion Outfits Ideas For Fashionable Women)

ट्रेडिशनल फैब्रिक, एम्ब्रॉयडरी, प्रिंट्स को मॉडर्न अंदाज़ में पहनना इन दिनों टीनएजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है. यही वजह है कि ज़्यादातर डिज़ाइनर्स प्यूज़न वेयर पर काफ़ी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. अब आप भी फ्यूज़न वेयर्स को बनाइए अपना स्टाइल मंत्र.

Contemporary Indian Fusion Outfits

एथनिक पार्टी वेयर

  • एथनिक शॉर्ट ड्रेस, लॉन्ग इवनिंग ड्रेस, शॉर्ट कुर्ती, रॉ सिल्क की साड़ी आदि को आप पार्टी-फंक्शन में पहनकर गॉर्जियस नज़र आ सकती हैं.
  • फेस्टिव मूड के लिए रॉ सिल्क, गोल्ड वर्क वाली कोटा साड़ी आदि ट्राई की जा सकती हैं.
Contemporary Indian Fusion Outfits
  • ट्रेडिशनल फैब्रिक और मॉडर्न एम्ब्रॉयडरी के कॉम्बिनेशन से आप स्मार्ट पार्टी वेयर्स तैयार कर सकती हैं.
  • एथनिक साड़ी के साथ मॉडर्न डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं.
Contemporary Indian Fusion Outfits

टीनएजर्स हैं इनके दीवाने

  • मॉडर्न कट्स, अच्छा फॉल और ख़ूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वाले एथनिक वेयर्स यंगस्टर्स के बीच काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं. टीनएजर्स को एथनिक शॉर्ट ड्रेस, शॉर्ट कुर्ती, टी-शर्ट, स्कर्ट आदि बहुत पसंद आते हैं.
Contemporary Indian Fusion Outfits
  • एथनिक आउटफ़िट पर ज्योमेट्रिक प्रिंट्स, स्ट्राइप्स, कैरी प्रिंट्स, गणेश, शिव, कृष्ण भगवान की प्रतिमा या फिर श्‍लोक आदि टीनएजर्स को बहुत पसंद आते हैं.
  • ब्राइट कलर के ट्रेंडी एथनिक वेयर्स इन दिनों ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
  • कांथा, इकत, आरी, मिरर, एप्लीक आदि वर्क एथनिक वेयर्स को न्यू लुक देते हैं.

यह भी पढ़ें: साड़ी पहनते समय कभी न करें ये 7 ग़लतियां (7 Most Common Mistakes Every Woman Must Avoid While Wearing A Saree)

Contemporary Indian Fusion Outfits

एथनिक वेयर्स के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें?

  • एथनिक आउटफ़िट्स के साथ डल गोल्ड, सिल्वर, जूट, टैराकोटा आदि की ज्वेलरी ज़्यादा ख़ूबसूरत लगती हैं.
  • आजकल हैवी ज्वेलरी लोगों को पसंद नहीं आतीं इसलिए कोई एक स्ट्रॉन्ग एलिमेंट रखकर ज्वेलरी को एथनिक लुक दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: शादी के लहंगे को ऐसे करें रीयूज़ (Creative Ideas To Reuse Wedding Lehenga)

Contemporary Indian Fusion Outfits

Share this article