पोर्न फिल्में बनाने के मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज कुंद्रा के ‘पोर्नोग्राफी केस’ का असर सुपरहिट डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ पर भी पड़ता नज़र आ रहा है. शिल्पा शेट्टी इस शो में बतौर जज नजर आती थीं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस शो से उनकी छुट्टी हो सकती है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पिछले वीकेंड वो इस शो में नजर नहीं आई थीं, उनकी जगह करिश्मा कपूर ने मेहमान बनकर शो में एंट्री ली और जज की कुर्सी संभाली और अपकमिंग वीकेंड में भी शिल्पा शेट्टी की शो में वापसी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
पिछले हफ्ते राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने ‘सुपर डांसर 4’ की अगले ही दिन होने वाली शूटिंग से ऐन मौके पर गायब हो गई थीं. आखिर मेकर्स ने गेस्ट जज करिश्मा कपूर के साथ ही शो की शूटिंग को जारी रखने का फैसला लिया था और इस हफ्ते भी शिल्पा शेट्टी का ‘सुपर से ऊपर’ वाला धमाल शो से गायब ही रहेगा.
शिल्पा शेट्टी की जगह इस वीकेंड शो में नई सेलीब्रिटी जोड़ी जज के तौर पर नज़र आएगी. ये जोड़ी है बॉलीवुड का पावर कपल एक्टर रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा, जो शिल्पा की गैर मौजूदगी में इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि रितेश और जेनेलिया इस शो के फैन हैं, इसलिए जैसे ही उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया, उन्होंने तुरंत इस ऑफर पर हां कर दी. तो इस वीकएंड रितेश और जेनेलिया शो के खास मेहमान होंगे. आज मंगलवार है और आज ही शो की शूटिंग होनी है. रितेश और जेनेलिया दोनों ही इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
यह लगातार दूसरा हफ्ता होगा जब शिल्पा शेट्टी शो के सेट पर मौजूद नहीं होंगी. राज कुंद्रा ‘पोर्नोग्राफी केस’ में जिस तरह विवाद बढ़ता दिख रहा है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि अब ‘सुपर डांसर 4’ से शिल्पा शेट्टी की छुट्टी हो सकती है. हालांकि इस बारे में न तो शिल्पा की तरफ से कोई बयान आया है और न ही मेकर्स ने इस संबंध में कुछ कहा है. इसे सीधे तौर पर शिल्पा की एग्जिट का इशारा माना जा रहा है.