बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल में अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते हुए फन वीकेंड सेलेब्रेट किया. 'संडे नाइट' सेलेब्रेट करते हुए करीना ने अमृता अरोरा, मलाइका अरोरा, महीप कपूर और मल्लिका भाट के साथ जमकर पोज़ दिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी गर्ल गैंग- मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, महीप कपूर और मल्लिका भट के साथ संडे नाइट खूब मस्ती की. जिसकी तस्वीरें करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. बता दें कि यह सेलिब्रेशन मलाइका अरोरा के घर पर सेलेब्रेट किया गया था.
आइए देखते हैं फन टाइम स्पेंड करते हुए करीना कपूर और उनके गर्लगैंग की तस्वीरें
करीना ने जो पहली तस्वीर शेयर की है. उसमें पांचों बेस्टीज़ काउच पर बैठी हुई हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने साथ में कैप्शन लिखा है, "ओके आप भी हमारे साथ बैठ सकते हैं" आइकोनिक हॉलीवुड फिल्म मीन गर्ल्स डायलॉग 'आप हमारे साथ नहीं बैठ सकते' को एक ट्विस्ट देते हुए करीना ने यह कैप्शन लिखा है.
sकरीना इस पार्टी में ग्रे मोक नेक टॉप के साथ वाइट पैंट पहने हुए दिखाई दीं. वहीँ मलाइका ने इस 'संडे नाइट' पार्टी के लिए येलो स्लिप ड्रेस प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस को चुना. मलाइका की बहन अमृता अरोरा इस पार्टी में बैज कलर की ओवरसाइज टी-शर्ट और बाइकर शॉर्ट्स पहने हुए बहुत ही कैज़ुअल दिखाई दीं. जबकि महीप कपूर ने वाइट क्रॉप टॉप के साथ जींस पहनी हुई थी.
करीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा के संगवाली एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ करीना कैप्शन लिखा है, "फॉरएवर!"
एक्ट्रेस ने इस पार्टी बैश से मलाइका और अमृता के संग वाले दो बूमरैंग वीडियो साझा किए.
इन वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा है, "ये कम्बख्त इश्क…" पांचों फ्रेंड्स वाली गर्ल गैंग की एक और तस्वीर करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है और कैप्शन लिखा, ये हम लोग हैं!"
फैंस की जानकरी के लिए बता दें कि करीना अपनी बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' से एक लेखक के रूप भी अपनी शुरुआत करेंगी. उनकी यह बुक बच्चे के जन्म से पहले महीनों में सभी गर्भवती माताओं का मार्गदर्शन करेगी.
एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तोकरीना जल्द ही अद्वैत चंदन की आगामी फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में आमिर खान के अपोसिट नज़र आएंगी. फ़िलहाल करीना कपूर अभी करन जौहर की फिल्म 'तख्त' में काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग काफी डिले हो चुकी हैं. आखिरी बार करीना कपूर अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान, डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और पंकज त्रिपाठी के साथ नज़र आई थी. करीना की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो बता दें कि आजकल करीना अपने दूसरे बेटे जेह के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.