Link Copied
महिलाओं पर सरकार मेहरबान, अब रसोई गैस पर दी भारी छूट (Now you will get awesome offer on online gas booking)
लगता है सरकार भी चाहती है कि घरेलू महिलाओं का पर्स पैसे से भरा रहे, तभी तो रसोई गैस कंपनियों को सख़्त हिदायत दी है कि वो रसोई गैस पर भारी छूट दें. इससे महिलाओं के पास पैसे की बचत के साथ-साथ गांव में भी हर घर में एलपीजी कनेक्शन होगा. देखा सरकार आपका कितना ख़्याल रख रही है.
सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस पर भी ज़ोर दिया है कि गांव में भी महिलाएं अब चूल्हे पर नहीं, बल्कि गैस पर खाना बनाएं, जिससे वो भी स्वच्छता के साथ जीवन जीएं. इसी ओर एक क़दम बढ़ाते हुए ये फैसला किया गया है. अब अगर आप अपने घर के लिए ऑनलाइन रसोई गैस बुक करते हैं, तो आपको 5 रुपए की छूट मिलेगी.
कैशलेस में होगा फ़ायदा
नोटबंदी के बाद मार्केट में कैश की समस्या से सरकार भी अवगत है. शायद इसीलिए ये कैंपेन चलाया जा रहा है. इससे आपको घंटों लाइन में भी लगना नहीं पड़ेगा और कैश की ज़रूरत भी नहीं. बस ऑनलाइन रसोई गैस बुक करिए और भीड़ से बचने के साथ छूट का भी आनंद उठाइए. आप इसका भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के ज़रिए कर सकते हैं.
कौन-सी कंपनियां देंगी छूट?
इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आई.ओ.सी.)
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल)
हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)