बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. 40 साल की नेहा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. नेहा ने जैसे ही फैंस के साथ यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की, सेलेब्स और फैन्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
नेहा धूपिया ने सेकेंड प्रेग्नेंसी का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर करके किया है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में उनके साथ उनकी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी नजर आ रहे हैं. तीनों ने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में जहां नेहा बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं, वहीं अंगद उनके बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और एक हाथ से बेटी मेहर को गोद में उठाए हुए हैं. बेटी मेहर भी मां के बेबी बंप को देखकर एक्साइटेड लग रही है. जबकि नेहा, बेबी बंप पर हाथ लगाए हुए स्माइल कर रही हैं.
तीनों ब्लैक कलर के आउटफिट में बहुत प्यारे लग रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘2 दिन से कैप्शन के बारे में सोच रहे हैं.… इन सबमें हम जो सबसे अच्छा सोच सकते थे, वह था…थैंक्यू भगवान.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा #WaheguruMehrKare'.
नेहा के पति अंगद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा की प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है. अंगद ने बड़े मजेदार कैप्शन के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है और लिखा है, ‘नया होम प्रोडक्शन आ रहा है जल्द ही. वाहेगुरू महर करे.’
नेहा के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. नेहा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सानिया मिर्जा ने लिखा, 'तुम लोगों को ढेर सारा प्यार', वहीं फराह खान ने लिखा- तो अब मैं लोगों को बता सकती हूं. सोनू सूद ने भी नेहा धूपिया और अंगद बेदी को बधाई दी है. इसके अलावा उनके फैंस भी लगातार इस खुशखबरी पर कपल को बधाइयां दे रहा है.
बता दें कि अंगद और नेहा ने 10 मई 2018 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में बेहद सिंपल ढंग से शादी की थी और उसी साल 18 नवंबर में दोनों बेटी महर के पैरेंट्स बने थे. नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं और जब नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी तब वह काफी सुर्खियों में आ गई थीं. फिलहाल नेहा, अंगद और मेहर फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं और दूसरी बार पेरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.