बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज याने 18 जुलाई 2021 को 10 वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका देहांत 18 जुलाई 2012 को हुआ था. वो अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से जितने मशहूर रहे उतने ही उनके प्रति लड़कियों की दीवानगी को लेकर भी. 70 और 80 का दशक ऐसा था, जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का नाम ही हर किसी की जुबान पर होता था. भले ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, लेकिन अपने चाहनेवालों के दिल में वो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की ख़ूबसूरत ज़िंदगी और भी ख़ूबसूरत तब हो गई, जब उनकी लाइफ़ में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की एंट्री हुई. डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की ख़ूबसूरती ने उन्हें अपना कायल बना लिया और उन्होंने खुद से 16 साल छोटी डिंपल से शादी कर ली. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के उस एक डिसीजन ने उनकी पूरी लाइफ को बदल कर रख दिया. शादी के कुछ सालों तक तो सब कुछ काफी अच्छा रहा, लेकिन वक्त के साथ इनके रिश्ते में कड़वाहट ने अपनी जगह बनानी शुरु कर दी. ये भी पढ़ें : सलमान, शाहरुख और आमिर को पीछे छोड़, नंबर वन बना ये सुपरस्टार, सामने आई मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट (This Superstar Became Number One, Leaving Behind Salman, Shahrukh And Aamir, The List Of Most Popular Stars Came Out)
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के बीच मोहब्बत की शुरुआत फिल्म 'बॉबी' से हुई थी. उन दिनों राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की उम्र 32 साल थी और डिंपल सिर्फ 16 साल की थीं. शादी के कुछ समय बाद तक दोनों एक - दूसरे के साथ काफी ज़्यादा खुश थे, लेकिन धीरे - धीरे दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगे. शादी के कुछ साल के बाद उनकी पहली बेटी हुई ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और फिर कुछ समय बाद छोटी बेटी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) का जन्म हुआ.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक ऐसे व्यक्ति रहे, जिनका फिल्मी करियर तो काफी ख़ूबसूरत रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में उनका ज़्यादातर समय तनाव में ही गुज़रा. कहते हैं डिंपल को लेकर वो काफी पजेसिव रहने लगे थे. वो नहीं चाहते थे कि डिंपल कपाड़िया फिल्मों में काम करे. उन्हें गुस्सा भी बहुत ज़्यादा आता था. ऐसे में जब भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता तो डिंपल अपने पिता के घर चली जाती थीं और जल्दी वापस नहीं आतीं. धीरे - धीरे इनके बीच दूरियां बढ़ने लगी. कहते हैं डिंपल कपाड़िया कभी राजेश खन्ना को ठीक तरीके से समझ नहीं पाईं. ये भी पढ़ें : लगान फेम रघुवीर यादव की पत्नी ने लगाया उनपर ये गंभीर आरोप, मुश्किल से कट रही है ज़िंदगी (Lagaan Fame Raghuveer Yadav’s Wife Made This Serious Allegation On Him, Life Is Being Cut Hard)
बेटियों के कारण डिंपल कपाड़िया ने तलाक नहीं लिया
भले हीं दोनों एक - दूसरे से दूर रह रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. इसके पीछे सिर्फ एक वजह बताई जाती है, उनकी दोनों बेटिंयां. वैसे तो डिंपल शादी करके ख़ुश नहीं थीं, लेकिन जब उनकी दोनों बेटियां हुई तो उन्होंने खुद से ज़्यादा बेटियों के भविष्य के बारे में सोचा. वो अपनी बेटियों को अच्छी लाइफ देना चाहती थीं. वो इस बात को अच्छे से जानती थीं, कि उनके पिता याने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ही उन्हें एक अच्छी ज़िंदगी दे सकते हैं. इसलिए डिंपल ने कभी भी राजेश खन्ना से तलाक लेने के बारे में नहीं सोचा.
कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था राजेश खन्ना का नाम
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लिए लड़कियों की दीवानगी तो चरम पर थी ही, लेकिन कई अभिनेत्रियों के साथ उनके लिंकअप की खबरें भी डिंपल के साथ उनके रिश्ते में कड़वाहट भरती रही. हालात ऐसे बन गए कि शादी के 11 साल बाद बिना तलाक लिए ही डिंपल राजेश खन्ना को छोड़कर चली गईं. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) फिल्मों की शूटिंग में काफी ज़्यादा बिज़ी रहने लगे. इस दौरान कभी उनका नाम अंजू महेंद्रू के साथ जुड़ा तो कभी टीना मुनीम के साथ. ये भी पढ़ें : जब इंडस्ट्री में विद्या बालन को लोग बुलाने लगे थे मनहूस, एक साथ 12 फिल्मों से कर दी गई थीं आउट. जानें उनके स्ट्रगल की दर्द भरी कहानी (When People In The Industry Started Calling Vidya Balan Wreched, She Was Out Of 12 Films Simultaneously. Know The Painful Story Of Her Struggle)
टीना मुनीम रहने लगीं राजेश खन्ना के साथ
कहा जाता है कि जब डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को छोड़कर चली गईं तब टीना मुनीम उनके घर उनके पास आकर रहने लगीं. टीना राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थीं, लेकिन डिंपल से उनका तलाक नहीं हुआ था जिसकी वजह से टीना को समझ आ गया कि राजेश खन्ना उनसे शादी नहीं कर पाएंगे और इसलिए वो भी कुछ समय बाद उन्हें छोड़कर चली गईं. ये भी पढ़ें : जब गाने का प्रैक्टिस कर रही थीं आशा भोसले तो ड्राइवर ने क्यों पूछा कि हॉस्पिटल ले चलूं, जानें दिलचस्प किस्सा (When Asha Bhosle Was Practicing The Song, Why Did The Driver Ask Whether To Take Her To The Hospital, Know An Interesting Story)
अंतिम दिनों में डिंपल कपाड़िया का मिला साथ
जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) काफी बीमार रहने लगे थे, तब डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) उनकी देखरेख करने के लिए उनके पास आकर रहने लगी थीं. उनके आखिरी दिनों में उन्हें उनके पूरे परिवार का पूरा साथ और प्यार मिला.