आख़िरकार राहुल और दिशा ने ले लिए सात फेरे और दिशा परमार बन गई मिसेज़ राहुल वैद्य. लाल जोड़े में अपनी दुल्हनिया को देख राहुल दीवाने हो गए और घुटनों पर बैठकर पहनाई उनको अंगूठी. राहुल खुद को रोक नाहीं पाए और दिशा को गले लगा लिया. राहुल ने गोल्डन शेरवानी पहनी हुई थी और दिशा ने खूबसूरत लाल लंहगा चोली. दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और उनकी प्यारी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं.
Photo-Video Courtesy: Instagram/Indian_wedding/atsbb/viralbhaiyani/social media/Twitter
Link Copied