बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनका करियर तो ठीक चल ही रहा है, अब उनकी लाइफ में एक और खुशी आज है. उन्होंने मुम्बई में अपना घर खरीद लिया है और इस बात को लेकर वे बेहद खुश हैं.
जी हां, सनी लियोनी पिछले कुछ समय से अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ समय पहले हो उन्होंने मुंबई में अपना नया घर खरीदा था और अब वो अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं और अपने नए घर की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं.
सनी लियोनी पिछले साल कोरोना की वजह से भारत छोड़कर विदेश चली गई थीं, लेकिन इस साल वो मुम्बई लौट आई थीं और आते ही उन्होंने मुंबई में एक शानदार 5Bhk लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 16 करोड़ बताई गई थी. ये घर मुंबई स्थित अंधेरी में 12वीं मंजिल पर स्थित है, जिसका कारपेट एरिया 3,967 वर्गफीट है.
ये शानदार फ्लैट उन्होंने मार्च में खरीदा था और अब वो अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं. सनी ने इंस्टाग्राम पर नए घर में प्रवेश करते हुए अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. और फोटोज में देखकर साफ लग रहा है कि सनी अपने नए घर को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
सनी ने जो फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें से एक फोटो में सनी को पति डेनियल वेबर ने गोद में उठा रखा है, जबकि दूसरी फोटो में इन दोनों के साथ तीनों बच्चे निशा, अशेर और नूह भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं, तीसरी फोटो में पूरी फैमिली जमीन पर बैठकर पिज्जा के साथ इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट करती नज़र आ रही है.
ये फोटोज़ पोस्ट करने के साथ ही सनी ने कैप्शन भी लिखा, 'और ये रहा हमारा प्यारा सा घर. यहां से भारत में हमारे जीवन का नया चैप्टर शुरू होता है. हमने यहां जो ज़िंदगी और घर बसाया है, उससे हमें बेहद प्यार है और बेहद खूबसूरत है. यह सुंदर घर हमारे 3 सुंदर बच्चों के साथ वास्तव में केक पर आइसिंग जैसा है! #सतनामवाहेगुरु.'
इन फोटोज में सनी की पूरी फैमिली ही इस घर में एंट्री करके बेहद खुश और उत्साहित दिख रही है और सनी की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सेलेब्स और फैंस उन्हें इस नए घर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.