Close

मिस इंडिया से पायलट बनीं सुपरलेडी गुल पनाग हो गई हैं 38 की (Happy Birthday Gul Panag)

38 साल की उम्र में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकीं गुल पनाग (Gul Panag) अपना जीवन खुल कर जीने में यक़ीन रखती हैं. आज गुल का जन्मदिन है. गुल को अगर सुपरलेडी या सुपरवूमन कहा जाए, तो ग़लत नहीं होगा. भारत की सबसे ख़ूबसूरत महिला का ख़िताब जीतने वाली गुल ने आसमान पर भी कब्ज़ा कर लिया, जब वो सर्टिफाइड कमर्शियल पायलेट बनीं. image ऐक्टिंग से लेकर रियल लाइफ तक सब कुछ हटकर करने वाली गुल का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ. गुल भारत के अलग-अलग जगहों पर रह चुकी हैं, क्योंकि उनके पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल थे और उनकी पोस्टिंग अलग-अलग जगहों पर होती रहती थी. गुल के लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट रहा, जब वो बनीं मिस इंडिया. लेकिन गुल सिर्फ़ यहीं रुकने वाली नहीं थीं. 55139 बॉलीवुड में भी गुल ने डिफरेंट फिल्मों के ज़रिए अपनी पहचान बनाई. धूप, डोर, मनोरमा- सिक्स फीट अंडर और टर्निंग 30 जैसी फिल्मों ने उन्हें एक बेहतरीन अदाकारा साबित कर दिया.msid-56291184,width-400,resizemode-4,gul-panag-bday ट्रैवलिंग की शौक़ीन गुल पनाग नॉर्थ ईस्ट का रोड ट्रिप भी कर चुकी हैं, इस रोड ट्रिप में उनकी बहन भी उनके साथ थीं.gul-panag-road-trip_111716124114गुल को बाइक चलाना इतना पसंद हैं कि उनकी बारात में सभी बाराती बाइक पर ही आए थे. कहा जा सकता है कि गुल पनाग की शादी की तस्वीरों ने मॉर्डन ब्राइड का ट्रेंड सेट किया. अपनी शादी में गुल कभी बाइक पर बैठीं नज़र आईँ, तो वहीं खुले आम किस करती नज़र आईं. यहां तक कि उनकी विदाई डोली में नहीं, बल्कि बाइक पर हुई थी.199015_200802956611193_116414445050045_637719_5553960_n Gul_Panag_Wedding_Marriage_Photos_03आप पार्टी की कैपेनिंग भी गुल ने बाइक राइड करके की थी.gul-panag-aap_111716124114साल 2016 में गुल ने आसमां पर भी कब्ज़ा कर लिया, जब वो बन गईं कमर्शियल पायलट. अपने लाइसेंस के साथ गुल ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं.Gul-Panag-got-pilot-licence-MAIN अपना जीवन जी भर के जीने वाली गुल पनाग को मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से ए वेरी हैप्पी बर्थडे.

- प्रियंका सिंह

 

Share this article