देव और सोनाक्षी के रूप में एरिका फर्नाडीस और शहीर शेख 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' के साथ धमाकेदार वापसी कर चुके हैं. सोमवार (12 जुलाई) को रात 8:30 बजे इस सीरियल के तीसरे सीज़न का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ. इससे पहले दर्शक सोनाक्षी और देव की अलग-अलग भावनाओं से रूबरू हो चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच एक-दूसरे का साथ, आपसी समझ, प्यार, समझौता, नाराज़गी, जुदाई और परवरिश जैसे कई पहलुओं को खूबसूरती से दर्शाया गया था. एरिका फर्नांडीस और शहीर शेख के शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' के पहले एपिसोड को देखने के बाद दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को नहीं रोक पाए. फैन्स ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्ट किया.
कई फैन्स ने पहले एपिसोड को देखने के बाद एरिका और शहीर के लिए अपने प्यार को दर्शाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने एरिका और शहीर की सराहना करते हुए शो के कुछ पलों को शेयर किया, जिन्हें वे देखना पसंद करते थे. चलिए एक नज़र डालते हैं फैन्स के ट्विटर रिएक्शन्स पर… यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो 2’ तक, इन टीवी शोज़ के नए सीज़न जल्द ही हो रहे हैं शुरू (From ‘Khatron Ke Khiladi 11’ to ‘The Kapil Sharma Show 2’, New Seasons of These TV Shows Are Starting Soon)
एक यूजर ने लिखा- कुछ रंग का पहला एपिसोड माइंड ब्लोइंग है… पूरी तरह से पसंद आया… देव और ईश्वरी के बंधन को पसंद किया, लेकिन मेरे लिए छोटू देव का मतलब शुभ का कहना है कि शहनाज़ दी का संवाद मेरे लिए एपिक मुमेंट था… अगले का इंतज़ार है.
1st episode of kuch rang is mind-blowing ❤️❤️❤️??? loved it totally ? loved the bond of Dev and iswari but for me chotu Dev means Subh saying shehnaaz di dilouge is Epic moment for me ??????
— ??? BLUSHING GIRL ??? (@sidnaaz_lovers) July 12, 2021
Hayeeeeee waiting for the next@Shaheer_S #EricaFernandes #KRPKAB3 pic.twitter.com/gt5dmjfQco
एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है- शहीर शेख की मुस्कान का हमेशा अलग प्रशंसक आधार होता है. देव के रूप में वह बहुत सुंदर और सुरुचिपूर्ण दिख रहे थे. मैंने हमेशा देवाक्षी की केमेस्ट्री के बारे में सुना है… आज वास्तव में उनकी उपस्थिति का आनंद लिया.
#ShaheerSheikh's smile always has separate fanbase. as dev he was looking so handsome n elegant. i always heard #Devakshi chemistry today really enjoyed their presence.
— Opsora (@Being_romeli) July 12, 2021
KRPKAB 3 JOURNEY BEGINS#KRPKAB3 #Devakshi #KuchRangPyarKeAiseBhi3 #WelcomeBackDevakshi
दर्शकों का एक वर्ग है जिन्होंने एपिसोड के आखिर में ट्विस्ट को स्वीकार किया और कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया और अपनी निराशा भी व्यक्त की. चलिए एक नज़र डालते हैं कुछ और रिएक्शन्स पर…
Loved it first episode #welcomebackdevakshi but why this unrealistic twist not required #KRPKAB3 #soha #asha @IamEJF @Shaheer_S #KuchRangPyaarKeAiseBhi
— divya (@diviakhurana) July 12, 2021
I'll be okay only when it is shown that the man is lying??. I am not ready to accept that Soha is not their daughter??. #KRPKAB3
— mererangonmein (@mererangonmein) July 12, 2021
Disappointed:-( #KRPKAB3 #KuchRangPyaarKeAiseBhi
— ✨?????⁷ ??? (@consuela_drama) July 12, 2021
Apart frm the characters, it overwhelming to hear that OST again ♥️ Dev & maa scene were so pure.#ShaheerAsDev #ShaheerSheikh @Shaheer_S #KuchRangPyaarKeAiseBhi3 #KRPKAB3
— ????? (@itzcooltobekind) July 12, 2021
पिछले सीज़न की तरह शो के तीसरे सीज़न में भी एरिका और शहीर एक साथ नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा इसमें सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं, जो बाद में ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभाती हैं. दरअसल, वो शहीर ही थे, जिन्होंने सुप्रिया को प्यार से मां कहकर पुकारने का आग्रह किया था. बता दें कि सुप्रिया पिलगांवकर देव की मां ईश्वरी के रोल में नजर आएंगी. यह शो प्यार में डूबी इस जोड़ी के बदलते वक्त के साथ बदलते रिश्तों को उजागर करने वाला है. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे और शहीर शेख ने शुरू की पवित्र रिश्ता 2.0 की शूटिंग, फैन्स ने कहा, कोई नहीं ले सकता सुशांत सिंह राजपूत की जगह, देखें वायरल तस्वीरें (Ankita Lokhande And Shaheer Sheikh Begin Shooting For Pavitra Rishta 2.0, Fans Missing Sushant Singh Rajput)
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' को देखने की सबसे बड़ी वजह टीवी की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक देव और सोनाक्षी को एक साथ एक बार फिर से देखना है. उनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब इस शो का तीसरा सीज़न उनके बदलते रिश्तों को दर्शाने वाला है, जिसमें दोनों मिलकर अपनी ज़िंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करते नज़र आएंगे. शो का तीसरा सीज़न दर्शकों के लिए एक मनोरंजक सफर साबित होने वाला है, जिसमें कई दिलचस्प मोड़ के साथ एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी.