एमटीवी स्टार रणविजय सिंह एक बार फिर से पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी प्रियंका वोहरा ने बेटे का जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर छोटी जर्सी और स्नीकर्स की फोटो शेयर कर रणविजय सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका ने न्यूबॉर्न बेबी के आने की खुश खबर को फैंस साझा किया. कपल की पहली से ही चार वर्षीय बेटी है, जिसका नाम कायनात है.
एक्टर-होस्ट रणविजय की पत्नी प्रियंका वोहरा ने हाल ही में बेबीबॉय को जन्म दिया है. रणविजय ने अपनी इस खुशी को मजेदार अंदाज में इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी की जानकारी दी.
इस गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए रोडीज़ फेम एक्टर रणविजय ने लिटल रेड जर्सी और एक जोड़ी स्मॉल स्नीकर्स वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस फोटो को साझा करते हुए रणविजय ने कैप्शन लिखा, "सतनाम वाहेगुरुੴ ???.”
रणविजय की इस पोस्ट को शेयर करने के बाद इंडस्ट्री के उनके कलीग्स और फ्रेंड्स का उन्हें बधाई संदेश देने वालों को तांता लग गया. उनकी रोडीज़ टीम के मेंबर निखिल चोपड़ा ने बधाई देते हुए लिखा, "बधाई गाइस!!! ❤️काई के छोटे भाई और आपकी फैमिली में नए मेंबर के आने की ख़ुशी में आप सभी के लिए बहुत-बहुत प्यार भेज रहा हूं."
गैंगलीडर नेहा धूपिया ने बधाई संदेश पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "येय!!! अब तक की सबसे अच्छी खबर ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ बधाई रण, प्री और काई …” प्रिंस नरूला, वरुण सूद, दिव्या अग्रवाल, गौहर खान और दिशांक अरोड़ा जैसे अन्य लोगों ने भी कपल को बधाई दी.
बता दें कि रणविजय की पत्नी प्रियंका की फैमिली लंदन में रहती है. जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से प्रियंका अपनी फैमिली के साथ लंदन में रह रही हैं. हाल ही में "स्प्लिटविल्ला X3' में सनी लियोन के साथ नज़र आने वाले रणविजय काम और फैमिली को बैलेंस करते हुए दो देशों के बीच ट्रैवेलिंग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रणविजय सिंह ने इसी साल मार्च में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी वाइफ प्रियंका सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. रणविजय और प्रियंका की शादी 6 साल पहले हुई थी औऱ वो पहले से ही 4 वर्षीय बेटी के पिता हैं.
फोटो और वीडियो क्रेडिट: इंस्टाग्राम