ज़ी टीवी के फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ के लीड एक्टर रह चुके अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक परसवानी पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन लगता है कि दोनों के रिलेशनशिप में अब दरार पड़ गई है. दरअसल, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. टीवी के इस लवबर्ड को साल 2019 में 'नच बलिए' में भी देखा जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि दोनों का रिश्ता मुश्किल में पड़ गया है. इस तरह के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि, उन्होंने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
हालांकि इसी साल 15 जनवरी को मुंबई में अविनाश सचदेव और पलक परसवानी की कच्ची मिश्री सेरेमनी संपन्न हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. एक इंटरव्यू में पलक ने कहा था कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे. पलक की मानें तो वो कच्ची मिश्री सेरेमनी को पहले ही करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई. इसके साथ ही पलक ने खुशी जताई थी कि आखिर अविनाश के साथ वो अपने जीवन के नए अध्याय को शुरु करने जा रही हैं, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. यह भी पढ़ें: ‘छोटी बहू’ फेम अविनाश सचदेव गर्लफ्रेंड पलक परसवानी संग अगले साल करेंगे शादी, कभी रूबीना दिलैक संग था अफेयर (Chhoti Bahu Fame Avinash Sachdev Will Tie a Knot With Girlfriend Palak Purswani Next Year, He Had Dated Rubina Dilaik)
सूत्रों के मुताबिक, अविनाश सचदेव और पलक परसवानी के रिलेशनशिप में कुछ टेंशन चल रही है. हालांकि दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक साथ वाली तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि शायद यह दोनों के रिश्ते के बीच का एक फेज़ है जो गुज़र जाएगा और दोनों अपने रिलेशनशिप में आ रहे मतभेदों को दूर कर एक बार फिर से साथ आ जाएंगे.
बता दें कि पलक को डेट करने से पहले अविनाश की शादी शालमली देसाई से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद साल 2018 में दोनों अलग हो गए. एक इंटरव्यू में अविनाश ने खुलासा किया था कि 31 मई 2018 को एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात पलक से हुई थी.
अविनाश का कहना था कि हम दोनों उस इवेंट में जाना नहीं चाहते थे, लेकिन हमारे दोस्तों ने हमें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी ज़ोर दिया. कॉमन दोस्तों के कारण पलक के साथ मेरी मुलाकात हुई. हालांकि पहले मुझे लगा कि पलक ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन बाद में महसूस हुआ कि पलक बहुत बोलती है. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस थीं टीवी की ये हॉट हसीनाएं,एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल (These Hot Actresses Were Air Hostess Before Starting Acting Career in Television Industry)
गौरतलब है कि शालमली देसाई से शादी करने से पहले अविनाश ने 'छोटी बहू' की को-स्टार रह चुकीं रुबीना दिलैक को भी डेट किया था. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करने वाले थे, लेकिन अविनाश की एक गलती से दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया. दरअसल, अविनाश का नाम उनकी दूसरी को-एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ने लगा था, जिसके कारण रुबीना के साथ उनके रिश्ते में दरार पड़ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद अविनाश ने शादी कर ली और कुछ साल बाद रुबीना की ज़िंदगी में अभिनव शुक्ला की एंट्री हुई और साल 2018 में रुबीना ने अभिनव शुक्ला से शादी कर ली.