खबर है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह किसी और को रिप्लेस किया जाएगा. क्या ये खबर सही है? इसके बारे में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा….
टीवी का सबसे मशहूर शो अनुपमा किसी न किसी बहाने हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है. ख़ास बात ये है कि लॉकडाउन में भी इस शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस शो के मुख्य कलाकार सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली से लेकर अनुपमा की पूरी टीम और मेकर्स इस शो को पॉपुलर बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ये खबर आ रही है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह कोई ख़ास कलाकार लेने वाला है. इस खबर की सच्चाई बताने के लिए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ये बात कही है…
सुधांशु पांडे द्वारा अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने की खबर को लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा है कि इस शो में अब एक बहुत महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है. राजन शाही ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "सुधांशु पांडे अनुपमा शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वो आगे भी शो में वनराज की भूमिका निभाते रहेंगे. जहां तक शो में किसी महत्वपूर्ण कलाकार के जुड़ने की बात है, तो जल्दी ही इस शो में एक महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है."
राजन शाही ने एक तरफ जहां सुधांशु पांडे के शो में बने रहने की बात कही, वहीं शो में एक नए कलाकार की एंट्री की घोषणा भी की है. साथ ही राजन शाही ने अपने इस इंटरव्यू में दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,"मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि वो अनुपमाशो को इतना पसंद कर रहे हैं. हम इसी तरह लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. जैसे ही हम शो में नए किरदार को फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी भी दे देंगे."
बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन हो गई है. इस बारे में जब सुधांशु पांडे से बात की गई, तो उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "ये सारी बातें बकवास हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है."
बता दें कि अनुपमा शो टीआरपी में अक्सर नंबर वन पोजीशन पर रहता है और इस शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आपको अनुपमा शो कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.