बॉलीवुड एक्टर्स सैफ अली खान और करीना कपूर ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ये घोषणा की थी कि 2021 में उनके घर एक और नन्हा मेहमान आनेवाला है. वे जल्द ही में तीन से चार होने वाले हैं. इसी साल फरवरी 2021 में करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. काफी समय से फैंस बेबी की झलक देखने के लिए बड़ी बेसब्री इंतज़ार कर रहे थे, साथ ही फैंस में बेबी का नाम जानने की उत्सुकता बनी हुई थी, लेकिन कपल ने अब दूसरे बेटे के जन्म के साढ़े चार महीने बाद बेबी का नाम बताया है. खबर के मुताबिक सैफ खान और करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है.
ख़बरों के अनुसार, कपल ने दूसरे बेटे के लिए वैसे तो कई नामों का चुनाव किया था, लेकिन ऑफिसियल डॉक्यूमेंटेशन के लिए अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं किया था. कथित तौर पर सैफ खान और करीना कपूर न्यूबॉर्न बेबी को जेह कह बुलाते हैं. लेकिन अभी तक सैफीना की ओर से बेबी के नाम के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि सैफ अपने पिता मंसूर अली पटौदी खान के नाम छोटे बेटे का नाम रखना चाहते हैं. लेकिन अभी तक कपल की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली हैं और न ही किसी तरह की पुष्टि की है. अब सैफ और करीना ने बेटे का क्या नाम फाइनल किया है, यह तो भविष्य में ही पता चल पाएगा.
करीना द्वारा दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद सैफ अली खान ने सोशल मीडिया एक बयान जारी कर बताया था कि हमारे घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हमारे सभी चाहने वालों और प्रशंसकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिया धन्यवाद!
पिछले साल अगस्त में कपल ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा, "हमें यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए मेंबर के आने की उम्मीद कर रहे हैं.!! हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद -सैफ और करीना!"
गौरतलब है कि खुद सैफ और करीना ने अभी तक अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही सोशल मीडिया पर न्यू बॉर्न बेबी बॉय की तस्वीरें शेयर की हैं. सैफीना ने छोटे बेटे के जन्म से पहले ही तय कर लिया था कि वे छोटे बेटे को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखेंगे.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम