Close

रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकिनी में बोल्ड तस्वीर शेयर कर पतिदेव से की शिकायत, बोलीं- छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ़ बीच, बिकिनी और कुछ…! (Rubina Dilaik Goes All Bold In Blue Bikini, Sets The Internet on Fire – See Pic)

लेडी बॉस रूबीना दिलैक बन गई हैं हॉटनेस क्वीन भी. रूबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर ये साबित कर दिया कि वो अब गर्मी बढ़ाकर ही रहेंगी. रूबी ने ब्लू बिकिनी में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वाक़ई बेहद हॉट लग रही हैं.

रूबीना इस तस्वीर में पूल में उतरती नज़र आ रही हैं और वो बेहद ग़ज़ब की हसीन लग रही हैं. उनका बिकिनी फिट फ़िगर देख फैंस के भी होश उड़ गए. उनकी इस तस्वीर पर काफ़ी कमेंट्स आ रहे हैं और कोई उनको हॉटनेस क्वीन तो कोई कह रहा है कि हमारा फ़ोन ही ब्लास्ट हो जाएगा.

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

रूबीना ने कैप्शन में लिखा है कि छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ़ बीच, बिकिनी और कुछ तस्वीरें! इसके अलावा रूबी ने पिक्चर क्रेडिट भी दिया है और ये क्रेडिट गया है उनके पतिदेव अभिनव शुक्ला को. उन्होंने ही ये तस्वीर खींची है!

https://www.instagram.com/p/CQ5KnJ9p7t6/?utm_medium=copy_link

बिग बॉस जीतने के बाद रूबी अब फिर शक्ति अस्तित्व के एहसास में नज़र आ रही हैं. वो अपने स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.

Rubina Dilaik


हाल ही में उन्होंने रिप्ड जींस में कुछ पिक्चर्स शेयर की थीं जिन पर काफ़ी कमेंट आए थे. टीवी शो में तो वो ज़्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में ही नज़र आती हैं, ऐसे में उनकी बोल्ड पिक्चर्स का फैंस को काफ़ी इंतज़ार रहता है!

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: आमिर खान संग अपने अफेयर की खबर पर जब फातिमा सना शेख ने तोड़ी थी चुप्पी, बताया था रिश्ते का सच! (Aamir Khan-Kiran Rao Divorce: Dangal Girl Fatima Sana Shaikh Once Reacted To Link-Up Rumours With Aamir Khan)

Share this article