बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कपल में से एक आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan And Kiran Rao) ने शादी के 15 साल बाद डिवोर्स लेने का अनाउंसमेंट कर दिया। ऐसे में हर न्यूज़ चैनल से लेकर सोशल साइट्स पर सिर्फ इनके तलाक की खबर ही सुर्खियों में है. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं किरण राव के बारे में, जो किसी साधारण परिवार से नहीं बल्कि एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. किरण की कजिन बहन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जो मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है।
आइए जानते हैं किरण राव के बारे में कुछ अनसुनी बातें.
1. 7 नवंबर 1973 को तेलंगाना (आंध्र प्रदेश) में किरण राव (Kiran Rao) का जन्म हुआ.
2. किरण राव (Kiran Rao) राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उनके दादाजी का नाम रामेश्वर राव था, जो तेलंगाना के महबूबनगर के वानापर्थी के राजा थे.
3. किरण राव (Kiran Rao) का बचपन कोलकाता में गुजरा, वहां उन्होंने लॉरेटो हाउस से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की. ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन का नया फोटो शूट हो रहा है जमकर वायरल, फराह खान ने कहा ‘ग्रीक गॉड’ (Hritik Roshan’s New Photo Shoot Is Going Fiercely Viral, Farah Khan Said ‘Greek God’)
4. किरण राव (Kiran Rao) ने अपना ग्रेजुएशन सोफिया कॉलेज ऑफ वुमन से पूरा किया और मास्टर्स की डिग्री एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से हासिल की.
5. वर्तमान में वो स्क्रीनराइटर, फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म निर्देशक भी हैं.
6. फिल्म 'लगान' से किरण राव (Kiran Rao) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के तौर पर की थी. उनके करियर की ये पहली फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. ये भी पढ़ें : पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’)
7. 'लगान' के सेट पर ही किरण राव की मुलाकात आमिर खान (Aamir Khan) से हुई थी और इनके बीच प्यार की शुरुआत भी. कई साल के अफेयर के बाद साल 2005 में इन्होंने शादी कर ली.
8. फिल्म निर्देशक के तौर पर किरण राव (Kiran Rao) ने फिल्म 'धोबी घाट' से शुरुआत की थी. आज उन्होंने अपनी मेहनत और काम की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है.
9. उन्होंने बतौर निर्माता सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल, पीपली लाइव, जाने तू या जाने ना और तलाश जैसी फिल्में की है.
10. आमिर खान (Aamir khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को भी किरण राव (Kiran Rao) ही प्रोड्यूस कर रही हैं. ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step.)
अपने करियर में सफलता के कदम चूम रही किरण राव (Kiran Rao) हर मामले में सक्सेसफुल हैं, लेकिन अब न जाने इनकी लाइफ में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एकदम से तलाक लेने का फैसला ले लिया. इनके तलाक की खबरों ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है. आपको क्या लगता है, कि इनके तलाक के पीछे क्या वजह रही होगी? हमें कमेंट कर आप अपनी राय हमारे साथ शेयर जरुर करें.