Close

तीसरी बार मम्मी बनी लीज़ा हेडन, घर आई नन्ही परी, बेहद ख़ास अंदाज़ में दी ये गुड न्यूज़! (Good News! Lisa Haydon Blessed With A Baby Girl)

एक्ट्रेस लीज़ा हेडन तीसरी बार बन चुकी हैं मम्मी और उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. लीज़ा ने इसकी जानकारी किसी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी, दरअसल एक यूज़र ने लीज़ा से सवाल किया था कि क्या आप बता सकती हैं कि आपका तीसरा बच्चा कहां है, तो लीज़ा ने जवाब दिया कि मेरी बाहों में. उनके इस जवाब से खुलासा हुआ कि वो मां बन चुकी हैं.

Lisa Haydon

लीज़ा ने इससे पहले एक मज़ेदार वीडीयो के ज़रिए फैंस से ये जानकारी साझा की थी कि जून में उनकी ड्यु डेट है. वो वीडीयो में कहती दिख रही हैं कि आलस के कारण वो फैंस से अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी शेयर नहीं कर पा रही, फिर वो अपने बेटे से पूछती हैं कि मम्मी की टमी में क्या है तो उनका बेटा लगता है बेबी सिस्टर! लीज़ा ने वीडीयो को कैप्शन दिया था #3 जून में आ रहा है!

Lisa Haydon

लीज़ा ने 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी और उनके दो बेटे थे अब तक- जैक और लियो. 2017 में जैक का जन्म हुआ था और 2020 में लियो का. फैंस अक्सर लीज़ा से यह भी सवाल करते हैं कि वो हमेशा प्रेगनेंट ही क्यों रहती हैं. बेटी के जन्म के बाद अब लगता है उनकी फ़ैमिली पूरी हो चुकी है.

Lisa Haydon

इससे पहले लीज़ा के बेबी शॉवर के पिक्स भी काफ़ी वायरल हुए थे.

Lisa Haydon
Lisa Haydon

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: राज कौशल कार्डिएक अरेस्ट को समझ रहे थे एसिडिटी, एक लापरवाही बन गई मौत की वजह (Raj Kaushal mistook cardiac arrest for acidity and his troubles increased)

Share this article