Close

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की अनदेखी फोटोज़ हुईं वायरल, हाथ में ड्रिंक लिए शादी सेलिब्रेट करते आये नज़र (Unseen Pictures From Deepika Padukone And Ranveer Singh’s Wedding Goes Viral, Couple Can Be Seen Celebrating Togetherness with champaign)

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री अक्सर ही फैंस का दिल जीत लेती है. दोनों की फोटोज़ आए दिन वायरल होती रहती हैं.

Deepika Padukone And Ranveer Singh

दोनों की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं. हिंदी सिनेमा का ये पावर कपल 2018 में इटली के लेक कोमो सिटी में शादी के बंधन में बंधा था. तब उनकी वेडिंग पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी और अब शादी के ढाई साल बाद दीपिका-रणवीर की शादी की कुछ अनदेखी फोटोज़ सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रही हैं. इनकी ये फोटोज़ हर किसी का दिल जीत रही हैं.

Deepika Padukone And Ranveer Singh

वायरल हो रही फोटोज़ में दोनों के हाथ में ड्रिंक के गिलास नजर आ रहे हैं.

Deepika Padukone And Ranveer Singh

वहीं एक और फोटो में दोनों एक बोट में बैठकर वेडिंग वेन्यू के लिए निकलते नजर आ रहे हैं.

Deepika Padukone And Ranveer Singh

फोटोज़ में दीपिका ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है, वहीं रणवीर व्हाइट कलर के धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं.

Deepika Padukone And Ranveer Singh

ये फ़ोटो दीपिका पादुकोण की विदाई के वक्त की है, जिसमें एक्ट्रेस रणवीर के साथ ऑरेंज कार में सवार होकर विदा हुई थीं.

Deepika Padukone

रणवीर और दीपिका की इन फोटोज़ से फैंस की नजर हट ही नहीं रही है. उनके किसी फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर ये फोटोज वायरल की हैं और ये फोटोज़ हर किसी को बहुत पसंद आ रही हैं.

Share this article