'लॉक डाउन की लव स्टोरी' और 'दिव्या दृष्टि' एक्ट्रेस सना सैयद ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को शादी कर ली हैं. गुरुवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी थी और शुक्रवार को उनका निकाह था. पिछले कुछ दिनों से कपल के हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं और अब उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते है उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़-
टीवी स्टार सना सैयद ने इमाद शम्सी संग बीते शुक्रवार को शादी रचा ली है. अपनी शादी की तस्वीरों को दिव्या दृष्टि फेम सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शामिल किया है. चलिए देखते हैं सना-इमाद के निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़
इस शादी में सना और इमाद के परिवार के खास लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
दुल्हन बनी सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं
सना सैय्यद ने अपनी शादी के लिए ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा को सिलेक्ट किया. साथ में हैवी ज्वैलरी कैरी की.
जबकि इमाद शम्सी ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है. इस ट्रेडिशनल लुक में इमाद काफी हैंडसम लग रहे हैं
इन तस्वीरों में सना सैय्यद और इमाद शम्सी पोज देते हुए नजर आए.
शादी की इन तस्वीरों में इमाद शम्सी और सना सैय्यद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही है कि बड़ी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे
सना के को स्टार अध्विक महाजन की पत्नी नेहा ने भी सना सैयद के निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटो और वीडियो क्रेडिट: इंस्टाग्राम