Close

देखें किश्वर मर्चेंट के बेबी शॉवर की खूबसूरत फोटोज, 40 की उम्र में मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस (See Inside Pictures Of Kishwer Merchant’s Grand Baby Shower Bash, Actress is Embracing Motherhood At 40)

टीवी एक्टर्स किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बहुत जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. किश्वर जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं और वह बेहद एक्साइटेड हैं. किश्वर अक्सर ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज करती रहती हैं और अब किश्वर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बेबी शावर की फोटोज शेयर की हैं, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Kishwer Merchant's Baby Shower
Kishwer Merchant's Baby Shower
Kishwer Merchant's Baby Shower

बता दें कि दोनों की शादी को करीब छह साल हो चुके हैं और शादी के 6 साल बाद दोनों ने पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. अगस्त में उनकी डिलिवरी है और किश्वर मर्चेंट खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. हाल ही उनकी बेबी शावर सेरिमनी रखी गई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Kishwer Merchant's Baby Shower
Kishwer Merchant's Baby Shower

ये फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किश्वर मर्चेंट ने लिखा, 'मां बनने के लिए तैयार, साथ ही गोद भराई/बेबी शावर के लिए भी तैयार.' इन फोटोज में किश्वर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है और एक दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं. किश्वर ने इस मौके पर दुलहन का जोड़ा पहना है हाथों में मेहंदी लगाई है और शादी का चूड़ा पहना है.

Kishwer Merchant's Baby Shower
Kishwer Merchant's Baby Shower

इन फोटोज में किश्वर मर्चेंट की खासतौर पर मेहंदी सबका ध्यान खींच रही है. किश्वर के हाथों में लगी मेहंदी में उनके बेबी बंप वाले फोटो के साथ-साथ दूध की बोतल, खिलौने, कपड़े और क्रैडल का डिजाइन बनाया गया था.

Kishwer Merchant's Baby Shower

इस मौके पर पति सुयश भी किश्वर पर खूब प्यार लुटाते नज़र आए. फोटोज और वीडिओज़ देखकर साफ लग रहा है कि सुयश ने बेबी शावर सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Kishwer Merchant

बता दें कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही एक-दूसरे के साथ फोटोज़ और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. किश्वर मर्चेंट ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को भी खूब इंज्वॉय किया.

Kishwer Merchant's Baby Shower

किश्वर और सुयश ने मार्च में अनाउंस किया था कि दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. सुयश राय ने किश्वर की बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, 'मैं तुम्हारे बच्चे का बाप बनने वाला हूं किश्वर मर्चेंट. इस अगस्त को आनेवाला है.' किश्वर ने अपने मेटरनिटी शूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा किश्वर अक्सर ही अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आनेवाली मुश्किलों, अलग अलग अनुभवों पर भी कई किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

Share this article